
सोनार का किला (पत्रिका फाइल फोटो)
Sonar Fort News: राजस्थान महलों, किलों, संस्कृति, पहनावा और कलाकृति के लिए देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में खास पहचान रखता है। यहां पर कई खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतें और किले हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश के लोग हर साल हजारों की संख्या में आते हैं।
बता दें कि जैसलमेर जिले में स्थित सोनार किला राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। इसका निर्माण लगभग 900 साल पहले हुआ था। इसे भाटी राजपूत राजा रावल जैसा द्वारा साल 1156 में बनवाया गया था।
सोनार किले की पूरी दुनिया भर में खास पहचान है। सूर्य निकलते के समय सोनार का किला सोने की तरह चमकता है। यह किला पीले पत्थरों से बना है, जहां से जैसलमेर शहर का एक हिस्सा देखा जा सकता है। यहां वर्तमान में हजारों लोग रहते हैं और इन लोगों को कोई शुल्क या किरा
सोनार किले पर कई बड़े रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट मौजूद हैं। यहां लोग आकर पूरे जैसलमेर का दीदार तो कर ही सकते हैं। साथ ही बेहतरीन खाने-पीने का भी मजा ले सकते हैं। यहां राजा-महाराजाओं के समय से ही लोगों के मकान बने हैं। इसलिए इस किले में आज भी हजारों लोगों की आबादी बसी हुई है।
बताते चलें कि सोनार किले का कुछ हिस्सा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन आता है। उस क्षेत्र में किसी को रहने नहीं दिया जाता। यदि आप दूर से देखते हैं तो किले पर आपको दीवारों के किनारे पर कई बार लोगों के कपड़े भी सूखते नजर आएंगे।
सोनार किले में रहने वाले लोगों की एक अनोखी परंपरा है। यहां के लोग शादी का कार्ड दीवार पर पेंट करवाते हैं। यह कार्ड देखकर कोई भी शादी में जा सकता है। कई बार सोनार किले की दीवार टूटने के मामले सामने आए, लेकिन प्रशासन ने तुरंत सही करवा दिया।
Updated on:
04 Jun 2025 07:30 am
Published on:
03 Jun 2025 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
