13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश का पहला ऐसा किला, जिस पर रहते हैं हजारों लोग…दीवारों के किनारे का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया

Sonar Fort Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित सोनार का किला, देश का ऐसा पहला किला है, जहां हजारों लोग निवास करते हैं। कहा जाता है कि किले की दीवारों के किनारे ऐसा रहस्य छिपा हुआ है, जिसे आज तक कोई नहीं जान पाया।

2 min read
Google source verification
Sonar Fort Jaisalmer

सोनार का किला (पत्रिका फाइल फोटो)

Sonar Fort News: राजस्थान महलों, किलों, संस्कृति, पहनावा और कलाकृति के लिए देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में खास पहचान रखता है। यहां पर कई खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतें और किले हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश के लोग हर साल हजारों की संख्या में आते हैं।


बता दें कि जैसलमेर जिले में स्थित सोनार किला राजस्थान की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। इसका निर्माण लगभग 900 साल पहले हुआ था। इसे भाटी राजपूत राजा रावल जैसा द्वारा साल 1156 में बनवाया गया था।

यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक सोनार किले के प्रवेश द्वार के आगे से हटाया गया चुग्गाघर


किले पर रहते हैं हजारों लोग

सोनार किले की पूरी दुनिया भर में खास पहचान है। सूर्य निकलते के समय सोनार का किला सोने की तरह चमकता है। यह किला पीले पत्थरों से बना है, जहां से जैसलमेर शहर का एक हिस्सा देखा जा सकता है। यहां वर्तमान में हजारों लोग रहते हैं और इन लोगों को कोई शुल्क या किरा

किले पर कई बड़े रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट मौजूद

सोनार किले पर कई बड़े रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट मौजूद हैं। यहां लोग आकर पूरे जैसलमेर का दीदार तो कर ही सकते हैं। साथ ही बेहतरीन खाने-पीने का भी मजा ले सकते हैं। यहां राजा-महाराजाओं के समय से ही लोगों के मकान बने हैं। इसलिए इस किले में आज भी हजारों लोगों की आबादी बसी हुई है।

बताते चलें कि सोनार किले का कुछ हिस्सा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन आता है। उस क्षेत्र में किसी को रहने नहीं दिया जाता। यदि आप दूर से देखते हैं तो किले पर आपको दीवारों के किनारे पर कई बार लोगों के कपड़े भी सूखते नजर आएंगे।


दीवार पर शादी का कार्ड होता है प्रिंट

सोनार किले में रहने वाले लोगों की एक अनोखी परंपरा है। यहां के लोग शादी का कार्ड दीवार पर पेंट करवाते हैं। यह कार्ड देखकर कोई भी शादी में जा सकता है। कई बार सोनार किले की दीवार टूटने के मामले सामने आए, लेकिन प्रशासन ने तुरंत सही करवा दिया।

यह भी पढ़ें : साफ़ हुआ सोनार दुर्ग का चेहरा, अब स्पष्ट दिखने लगा अखे प्रोल