5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: हीटवेव: प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर रहा जैसलमेर

स्वर्णनगरी लगातार प्रचंड गर्मी की गिरफ्त में बनी हुई है। तेज हीटवेव ने लोगों को झुलसा-सा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

स्वर्णनगरी लगातार प्रचंड गर्मी की गिरफ्त में बनी हुई है। तेज हीटवेव ने लोगों को झुलसा-सा दिया है। शनिवार को भी सूरज की जलाने वाली किरणों ने शहरवासियों के साथ गांवों से कार्यवश जैसलमेर आए लोगों की हालत खस्ता कर दी। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 47.0 और न्यूनतम 28.4 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। इस तरह से जैसलमेर प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म शहर बन गया। पहले स्थान पर बाड़मेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री दर्ज हुआ। गौरतलब है कि शुक्रवार को जैसलमेर 48 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा था। शनिवार को अलसुबह से उमस व तेज गर्मी की वजह से मॉर्निंग वॉक आदि पर निकले लोगों के पसीने छूट गए। सूर्यदेव के पूरी तरह से तप जाने के बाद तो घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया। दोपहर 12 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक एक समान प्रचंड गर्मी ने व लू के थपेड़ों ने जनजीवन को झकझोरने में कसर नहीं छोड़ी। ज्यादातर लोग घरों में ही रहने को विवश हुए। ऑफ सीजन का सामना कर रहे कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खोलने के लिए नहीं पहुंचे। उनका कहना है कि घर में रह कर कम से कम गर्मी के प्रचंड प्रहार से तो बचे रहेंगे। पंखों के साथ कूलर भी लोगों को गर्मी से बचा नहीं पा रहे हैं। छतों पर जिनके कमरे हैं, वहां तो एयरकंडीशनर तक हांफ रहे हैं।