28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaisalmer Weather: बादल-धूप की आंखमिचौली के बीच बढ़ी उमस और गर्मी, अगले 4-5 दिन बारिश के नहीं दिख रहे आसार

Jaisalmer Weather: जैसलमेर जिले में मौसम का मिजाज बीते कुछ दिनों से अलग-अलग दिख रहा है। दिन में कभी बादल छा जाते हैं तो कभी छंट जाते हैं। मतलब दिनभर बादलों की लुकाछुपी का खेल चलता रहता है। फिलहाल, जिलेवासी अच्छी बारिश के इंतजार में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaisalmer Weather

Jaisalmer Weather (Patrika Photo)

Jaisalmer Weather: पोकरण क्षेत्र में मौसम का मिजाज गुरुवार को भी कुछ खास नहीं बदला। बीते कुछ दिनों की तरह ही गुरुवार को भी बादल और धूप की आंखमिचौली जारी रही। दिनभर आसमान में कभी बादल छाते तो कभी छंटते रहे, लेकिन इसके बावजूद धूप की तीव्र किरणें सीधे जमीन पर पड़ती रहीं। इससे लोगों को राहत के बजाय और अधिक गर्मी का सामना करना पड़ा।


दक्षिणी हवाएं चलने के बावजूद इन हवाओं में शीतलता का कोई अहसास नहीं हुआ। ऊपर से हवा में नमी का स्तर भी काफी अधिक रहा। गुरुवार को नमी 87 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच रही, जिससे वातावरण में चिपचिपाहट और पसीने की शिकायतें आम रहीं। गर्मी और उमस ने लोगों को दिनभर परेशान किया।


अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज


मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यानी बुधवार को ये तापमान क्रमश: 35.4 और 26.9 डिग्री सेल्सियस था।


बारिश के बाद गर्मी और उमस बढ़ी


पोकरण में भी हालात कुछ अलग नहीं रहे। बीते दिनों हुई बारिश के बाद गुरुवार को गर्मी और उमस का असर ज्यादा महसूस किया गया। सुबह से ही तेज धूप निकली और 10 बजे के बाद से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर तक गर्मी और उमस के कारण आम जनजीवन प्रभावित होता नजर आया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद भी फिलहाल नहीं है।