
Jaisalmer Weather (Patrika Photo)
Jaisalmer Weather: पोकरण क्षेत्र में मौसम का मिजाज गुरुवार को भी कुछ खास नहीं बदला। बीते कुछ दिनों की तरह ही गुरुवार को भी बादल और धूप की आंखमिचौली जारी रही। दिनभर आसमान में कभी बादल छाते तो कभी छंटते रहे, लेकिन इसके बावजूद धूप की तीव्र किरणें सीधे जमीन पर पड़ती रहीं। इससे लोगों को राहत के बजाय और अधिक गर्मी का सामना करना पड़ा।
दक्षिणी हवाएं चलने के बावजूद इन हवाओं में शीतलता का कोई अहसास नहीं हुआ। ऊपर से हवा में नमी का स्तर भी काफी अधिक रहा। गुरुवार को नमी 87 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच रही, जिससे वातावरण में चिपचिपाहट और पसीने की शिकायतें आम रहीं। गर्मी और उमस ने लोगों को दिनभर परेशान किया।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.6 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले यानी बुधवार को ये तापमान क्रमश: 35.4 और 26.9 डिग्री सेल्सियस था।
पोकरण में भी हालात कुछ अलग नहीं रहे। बीते दिनों हुई बारिश के बाद गुरुवार को गर्मी और उमस का असर ज्यादा महसूस किया गया। सुबह से ही तेज धूप निकली और 10 बजे के बाद से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर तक गर्मी और उमस के कारण आम जनजीवन प्रभावित होता नजर आया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद भी फिलहाल नहीं है।
Published on:
25 Jul 2025 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
