1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaisalmer Weather Update: भीषण गर्मी में तप रहा जैसलमेर, लोगों ने कहा- शरीर पर पसीने की बरसात ही हो रही

Jaisalmer Weather: जैसलमेर जिले में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.7 और न्यूनतम 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में दिन के साथ रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है।

2 min read
Google source verification
Jaisalmer Weather

जैसलमेर का मौसम (फोटो- पत्रिका)

Jaisalmer Weather: जैसलमेर: पर्यटन और सीमा के कारण देश भर में पहचान रखने वाले जैसलमेर का नाम इस बार भीषण गर्मी के मामले में लगातार अव्वल जिलों की श्रेणी में शुमार हो रखा है। मंगलवार को एक बार फिर जिला प्रदेश भर में अधिकतम तापमान के मामले में दूसरे नंबर पर रहा।


मौसम विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 42.7 और न्यूनतम 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले क्रमश: 41.7 व 29.7 डिग्री रहा था। जैसलमेर से आगे केवल श्रीगंगानगर जिला रहा, वह भी महज एक पॉइंट से। वहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री दर्ज किया गया।


उमर से मार से लोग परेशान


निरंतर भीषण गर्मी और उमस की मार झेलते-झेलते स्थानीय बाशिंदे अब हैरान होने लगे हैं। जहां प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून की बारिश के समाचार देखने-सुनने को मिल रहे हैं, वहीं जैसलमेर में केवल शरीर पर पसीने की बरसात ही हो रही है। नमी का प्रतिशत अधिकतम 84 से न्यूनतम 45 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में इन शहरों में भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में बारिश का कोई अलर्ट नहीं


भारी उमस के कारण पंखों के अलावा कूलर भी राहत प्रदान नहीं कर पा रहे हैं। मंगलवार सुबह से नमी के कारण लोग पसीना-पसीना होने को मजबूर रहे। दोपहर में तो हालात असहनीय हो गए। दूसरी ओर राहत की बारिश के हालिया दिनों में आसार नहीं हैं।


पोकरण में कैसा है मौसम


क्षेत्र में लगातार गर्मी व उमस का दौर जारी है। उमस के कारण आमजन के पसीने छूट रहे है और पंखे व कूलर में भी राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार सुबह सूर्य की तेज किरणें निकली। इसके साथ ही आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही लगी हुई थी। सुबह 10 बजे बाद सूर्य की तेज किरणें निकली।


दोपहर में तापमान बढऩे से भीषण गर्मी के साथ उमस के कारण आमजन का बेहाल हो गया। हालांकि, दिन भर हल्के बादलों की आवाजाही से मौसम धूप-छांव का हुआ, लेकिन गर्मी व उमस का दौर देर शाम तक भी जारी रहने से जनजीवन प्रभावित हुआ।