
राज्य सरकार की पंच गौरव योजना के तहत जैसलमेर जिले के सोने-से चमकने वाले पीले पत्थर को एक जिला एक उत्पाद के रूप में शामिल किया गया है। मौजूदा समय में यह पीला पत्थर कम से कम 30 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-परोक्ष रोजगार उपलब्ध करवाता है तो इसका टर्नओवर करीब 300 करोड़ रुपए तक है। यहां तक आकर जैसलमेरी पत्थर की प्रगति थम-सी गई है। जानकारों की मानें तो इस पत्थर को कोटा स्टोन, सफेद संगमरमर, भीलवाड़ा स्टोन आदि की भांति उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ाना है तो इसके लिए राजस्थान सरकार को कई रियायतें और प्रोत्साहन की नीतियों को अमलीजामा पहनाना होगा। जैसलमेरी पत्थर उद्योग से जुड़े लोग लम्बे अर्से से इस बारे में गुहार लगा रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ठोस कदम नहीं उठा सकी है। गौरतलब है कि जिले में निकलने वाले पत्थर पर वर्तमान में जीएसटी की 3 स्लेब 5, 12 और 18 प्रतिशत लागू है। यह ब्लॉक, कटिंग और पॉलिशसुदा पत्थर पर अलग-अलग लगती है। इससे यहां का पत्थर बड़े पैमाने पर बिकने वाले अन्य क्षेत्रों व गुणवत्ता वाले पत्थरों का मुकाबला नहीं कर पा रहा है। अगर सरकार जैसलमेरी पत्थर पर केवल 5 प्रतिशत की न्यूनतम जीएसटी ही लागू कर दे तो उसके खजाने पर तो नाममात्र की कमी आएगी लेकिन यहां का पीला पत्थर उद्योग और चमकने लगेगा। अभी तो यहां के नाजुक मिजाज पत्थर को जीएसटी दरों के मामले में सफेद मार्बल या कोटा स्टोन जैसे हर लिहाज से मजबूत पत्थरों से प्रतियोगिता करनी पड़ रही है।
जैसलमेरी पत्थर को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार को खुले दिल से मदद करनी होगी। यहां पर 4 हेक्टेयर की बजाए 1 हेक्टेयर की खानों का पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवंटन करना चाहिए। साथ ही पत्थर के आर्टिजन्स के ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करने की भी बहुत बड़ी आवश्यकता है।
अगर जैसलमेरी पत्थर के सेम्पलों को मेटेरियल लैब्स और रिसर्च सेंटर में उपलब्ध कराया जाए, तो इसके पारंपरिक और आधुनिक निर्माण में उपयोग की संभावनाएं बढ़ेंगी। इस पहल से जैसलमेर पत्थर की वैश्विक पहचान मजबूत होगी और इसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में भी बढ़ेगा।
जैसलमेरी पत्थर व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे। यह पत्थर जैसलमेर की सबसे बड़ी पहचान है और इससे हजारों परिवारों की रोजी-रोटी चल रही है। अब तक स्थानीय बाशिंदों के साथ पर्यटन व्यवसायियों ने जैसलमेरी पत्थर को सम्बल प्रदान किया है, अब आगे आगे सरकार को भूमिका निभानी होगी।
Published on:
26 Feb 2025 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
