30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रचंड गर्मी से जैसाण, सीजन में पहली बार पारे ने छुआ 46 डिग्री का आंकड़ा

अप्रेल महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में ही बुधवार को सीजन में पहली बार अधिकतम पारा 46 डिग्री के उच्च स्तर तक पहुंच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

मरुस्थलीय जिला प्रचंड गर्मी की मार से सहम गया है। अप्रेल महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में ही बुधवार को सीजन में पहली बार अधिकतम पारा 46 डिग्री के उच्च स्तर तक पहुंच गया। लू के थपेड़ों ने सीमांत शहर व ग्रामीण इलाकों के लोगों की हालत को खराब कर दिया है। आम जनजीवन भीषण गर्मी के चलते बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 46.0 और न्यूनतम 28.3 डिग्री रिकॉर्ड किया। इस तरह से दिन के अलावा रात में भी गर्मी चैन नहीं लेने दे रही है। एक दिन पहले यह क्रमश: 45.0 और 26.5 डिग्री था। इस तरह से बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 1 और न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि गुरुवार को भी गर्मी का सितम इसी तरह से जारी रहेगा। उसके बाद धीरे-धीरे थोड़ी राहत मिलेगी। बुधवार अलसुबह आकाश में हल्के बादल थे और शीतल हवा चलने से ऐसा अनुमान था कि, गत दिनों से जारी त्वचा जलाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन सुबह 9 बजे के बाद आकाश पूरी तरह से साफ हो गया। दोपहर होते-होते आकाश से मानो अंगारों की बरसात होने लगी। अपराह्न के दौरान गर्मी का असर सबसे ज्यादा महसूस किया गया। सड़कों पर निकले स्थानीय लोगों के साथ बहुत कम संख्या में आए हुए पर्यटक गर्मी से बचाव का पूरा जतन करते दिखे।