28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रचंड गर्मी के प्रहार से बेहाल जैसाण, हीटवेव ने थामी रफ्तार

धोरों की धरती जैसलमेर में प्रचंड गर्मी के प्रहार निरंतर जारी है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन पारा 45 डिग्री के स्तर पर रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

धोरों की धरती जैसलमेर में प्रचंड गर्मी के प्रहार निरंतर जारी है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन पारा 45 डिग्री के स्तर पर रहा। इसके साथ हीटवेव ने आमजन को झुलसाने में कसर नहीं छोड़ी। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 45.0 और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया। गत दिवस यह क्रमश: 45.2 व 26.3 डिग्री रहा था। दिन में भ_ी की तरह तपते शहर में सडक़ों पर निकले लोगों की हालत खस्त हो गई। मुख्य मार्गों से लेकर बाजारों तक में बहुत कम आवाजाही देखी गई। बहुत जरूरी काम होने पर भी लोग घरों से बाहर निकले। अलसुबह हवाओं के प्रवाह से मौसम खुशनुमा था लेकिन दोपहर 12-1 बजे के बाद से ही शहर के प्रमुख मार्गों व चौक-चौराहों में सन्नाटा छाने लगा। हीटवेव से बचाव के लिए अधिकांश जने चेहरा और पूरे शरीर को ढांप कर ही सडक़ पर निकले। आसमान से मानो अंगारे बरसे और इसकी चपेट में आकर तन झुलसता प्रतीत हुआ। बाजार में दिनभर दुकानदार लगभग ठाले बैठे रहे और व्यस्त इलाकों में वीरानी छाई रही। शाम के समय अवश्य रौनक नजर आई।

Story Loader