8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jaislmer Crime News: सांगड़ में चोरी की वारदात का खुलासा, चार गिरफ्तार

सांगड़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गत 27 जुलाई को हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सांगड़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गत 27 जुलाई को हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मगाराम पुत्र पूनमाराम माली निवासी साजित ने रिपोर्ट दी थी कि छगनपुरी परचा स्थल साजित में तिजोरी, कमरों में रखा स्टॉक, अन्य सामान और नकदी चोरी हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी रूपसिंह ईन्दा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने आसूचना एकत्र कर आरोपियों की तलाश की और त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को पकड़ा। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड मिला।गिरफ्तार आरोपियों में कन्हैयालाल पुत्र उत्तमाराम माली, मूलाराम पुत्र दीनाराम माली, नवलाराम पुत्र वैणाराम मालीऔर गिरधारीराम पुत्र कुम्पाराम माली शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में विस्तृत पूछताछ और आगे की जांच जारी है।