
ज्वेलर्स की दुकान में नकबजन ने लगाई सेंध, लाखों के जेवरात और हजारों की नकदी चुराई
जैसलमेर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच एक नकबजन ने पुराने ग्रामीण बस स्टेंड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में सेंध लगाकर वहां रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का पता दुकानदार के सोमवार को दुकान पहुंचने पर चला जब उसने शटर के ताले टूटे हुए देखे। बाद में पुलिस को सूचित किया गया। जिसने मौका मुआयना कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुराने ग्रामीण बस स्टेंड में स्थित दिनेश सोनी की दुकान के अज्ञात नकबजन ने पत्थर काटने के ग्राइंडर से ताले तोड़े और भीतर घुस गया। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नकबजन ने मोटी शॉल डाल रखी थी और चेहरा रूमाल से ढंका हुआ था। चोर दुकान में रात करीब 1 बजे दाखिल हुआ और वहां रखे करीब 4-5 लाख रुपए के गहने और 40-50 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गया। उसने भीतर में दीवार तोड़ कर पास की दुकान में जाने का भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। पड़ोस में भी ज्वेलरी की दुकान आई हुई है। शहर कोतवाली पुलिस के दल ने मौका मुआयना किया है।
Published on:
08 Jan 2024 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
