23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर दौरे पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक,पुलिसवालों को कहा ऐसा,जानिए पूरी खबर

पुलिसवालों से कहा, नियमित व्यायाम कर फिट रहें- अधिकारियों के साथ बैठक, कार्मिकों की समस्याएं सुनी

2 min read
Google source verification
jaisalmer

जैसलमेर दौरे पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक,पुलिसवालों को कहा ऐसा,जानिए पूरी खबर

जैसलमेर. जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने पुलिसकर्मियों से नियमित व्यायाम कर स्वयं को फिट रखने पर जोर दिया है। मित्तल आकस्मिक दौरे पर जैसलमेर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन में कोत, मैस, कैन्टीन, एमटी, फिटनेस सेंटर और स्टोर का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस लाइन मैस प्रभारी को खाने की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। महानिरीक्षक ने सम्पर्क सभा में अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने कार्य के प्रति सजग रहने तथा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने की बात कही। मित्तल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का अवलोकन किया और अपराध गोष्ठी ली। जिसमें उन्होंने पुलिस प्राथमिकता 2019 की अक्षरश: पालना करने और आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों को दर्ज प्रकरणों में जल्द अनसंधान कर प्रकरणों का निस्तारण कर पैडेंसी कम करने के निर्देश दिए। महानिरीक्षक ने अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने और रात 8 बजे बाद शराब बिक्री पर सख्ती से रोक के निर्देश दिए। महानिरीक्षक मित्तल ने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एमवी एक्ट के तहत ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई पर जोर देते हुए कहा कि अधिकारी हल्का क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। ऐसे ही हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ तत्परतापूर्वक कार्रवाई करने को भी कहा।

कॉलेज में मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग
- २७ तक किए जा सकेंगे आवेदन
जैसलमेर। सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऊंची फीस वाले कोचिंग संस्थानों में नहीं जाना पडेगा। उन्हें यह सुविधा जैसलमेर के एसबीके. सरकारी कॉलेज में २८ जनवरी से नि:शुल्क मिल सकेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे.के.पुरोहित ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी कॉलेजों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी दक्षता कार्यक्रम की शुरुआत करने का निर्देश जारी किया था। उच्च शिक्षामंत्री ने पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस योजना का उदघाट्न किया। उन्होंने बताया किे एसबीके कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कक्षाओं के लिए पंजीयन शुरू कर दिया गया है और इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है। क्लास के पंजीयन आवेदन फार्म २७ जनवरी तक जमा करवाए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोचिंग क्लास में विद्यार्थियों को आइएएस, आइपीएस, एसएससी, बैंक, आरपीएससी तथा अन्य परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी। तैयारी करवाने वाले ज्यादातर प्रशिक्षक कॅालेज से होंगे। आवश्यकता पर विशेषज्ञ बाहर से भी बुलाने की योजना है। इन कक्षाओं में प्रशासनिक अधिकारी भी विद्यार्थियों को टिप्स देंगे।