1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह कार्यभार ग्रहण, तो शाम को हुए सेवानिवृत

-राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य का फिर हुआ रिक्त

less than 1 minute read
Google source verification

image

shantiprakash gour

Jul 31, 2016

retirment.jpg

retirment.jpg

पोकरण. चंद घंटे की चांदनी, फिर अंधेरी रात...! कुछ ऐसी ही कहावत चरितार्थ हुई स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में। जब लम्बे समय बाद कार्यभार ग्रहण करते ही कुछ घंटों में ही प्राचार्य के सेवानिवृत हो जाने पर उन्हें विदाई देनी पड़ी। ऐसे में महाविद्यालय में प्राचार्य का पद कुछ घंटों में ही पुन: रिक्त हो गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में गत कई वर्षों से प्राचार्य का पद रिक्त पड़ा था। गत दिनों आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से औंकारदास व्यास को बीकानेर से पोकरण राजकीय महाविद्यालय में स्थानांतरित किया गया। शनिवार को सुबह प्राचार्य व्यास ने कार्यभार ग्रहण किया।

...और हो गए सेवानिवृत

लम्बे अर्से बाद महाविद्यालय में इंतजार कर रही प्राचार्य की कुर्सी पर व्यास ने पदभार संभाला, लेकिन पूरे महाविद्यालय का भ्रमण व व्यवस्थाओं की जानकारी भी नहीं ली थी कि वे सेवानिवृत्त हो गए। शनिवार शाम वे पुन: कार्यमुक्त हो गए तथा सेवानिवृत्त हो जाने से प्राचार्य का पद फिर रिक्त हो गया। रविवार को महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें विदाई भी दे दी गई।