
ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों में खिलाड़ी दिखा रहे जोश
जैसलमेर. जिले में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेंलों के प्रति लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। शहरों के साथ ही ग्रामीण अचंलों में खेलों की धूूम चल रही है। बालक-बालिकाओं के साथ पुरूष व महिलाएं भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जहां उत्साह दिख रहें है। वहीं खेलप्रेमी भी खेलों का नजारा देखकर उसका आनंद ले रहे हैं। खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि सोमवार को शहरी कलस्टर में एथलैटिक प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें कलस्टर 1 में 100 मीटर की दौड़ में पवन सिंह प्रथम, सोहनपालसिंह द्वितीय व भोमसिंह तृतीय रहे। 200 मीटर की दौड़ में कमलसिंह प्रथम, जितेन्द्रसिंह द्वितीय व स्वरूप तृतीय स्थान पर रहे। कलस्टर 2 में 100 मीटर दौड़ में स्वरूप भार्गव प्रथम, 200 मीटर दौड़ में पवननाथ व 400 मीटर दौैड़ में टीकमदास प्रथम विजेता रहे। कलस्टर तीन में 100 मीटर में प्रकाशदान प्रथम, प्रकाश चैहान द्वितीय तथा 200 मीटर दौड़ में अरुण चैहान प्रथम रहे। छात्रा वर्ग में 100 मीटर में धनू सोनी प्रथम व 400 मीटर दौड़ में मोनिका प्रथम विजेता रही। ग्रामीण क्षेत्र में भी कबड्डी, खो-खो व वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
Published on:
07 Aug 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
