
कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 के तहत नियम विरुद्ध नियुक्ति पाए कार्मिकों पर अब गाज गिरने की सम्भावना है। राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में नए सिरे से जांच करवाए जाने की मंशा के अनुरूप ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की तरफ से कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के सत्यापन करने के लिए सभी जिला कलक्टरों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव और आयुक्त डॉ. जोगाराम ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में भी जिला कलक्टर की देखरेख में जिला स्थापना समिति जिला परिषद ने कनिष्ठ लिपिक -2013 की भर्ती प्रक्रिया पूरी की थी और बोनस अंकों व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियुक्तियां दी गई थी।
विभाग को मिली शिकायतें
दरअसल कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 में नियुक्ति पाए अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन में प्रस्तुत दस्तावेज व सत्यापन के समय प्रस्तुत ऑफलाइन दस्तावेज भिन्न-भिन्न प्रस्तुत जाने की शिकायतें सरकार तक पहुंची हैं। ऐसे में सरकार ने प्रस्तुत दस्तावेजों का पुन: सत्यापन आवश्यक माना है।- जिला कलक्टरों से कहा गया है कि उनके निर्देशन में पंचायती राज विभाग के कार्मिकों के अतिरिक्त अन्य विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों या लेखा अधिकारियों का जांच दल गठित कर आवेदन के समय प्रस्तुत किए गए ऑनलाइन दस्तावेजों एवं सत्यापन के समय प्रस्तुत किए गए ऑफलाइन दस्तावेजों के सत्यापन की पुन: जांच करवाया जाकर जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सत्यापन की रिपोर्ट 10 दिवस में विभाग को प्रेषित किया जाए।
आठ सदस्यीय दल का गठन
दूसरी तरफ वर्षों पहले नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों की जांच के लिए राजस्थान ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से संयुक्त आयुक्त जांच के नेतृत्व में 8 सदस्यीय दल का गठन किया है। यह टीम जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपेगी। विभागीय आदेश के मुताबिक, इन प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद ही अभ्यर्थियों के संबंध में निर्णय होगा.फर्जी दस्तावेज की होगी जांचजानकारी के अनुसार कई अभ्यर्थियों को रेगुलर स्टडी और उनके कार्य अनुभव के आधार पर बोनस अंक दिए गए थे। इन अभ्यर्थियों को कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त अंक देकर मेरिट तैयार की गई। इस मेरिट के आधार पर ही भर्ती प्रक्रिया संपन्न हुई थी, लेकिन इनमें कई अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज जमा करने की शिकायतें सामने आई है।
Published on:
18 Jul 2025 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
