
पोकरण कस्बे में पुलिस की ओर से बुधवार को कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शुरू की गई। जिसके अंतर्गत महिला कांस्टेबल गश्त कर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी। कस्बे के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को सुबह कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला कांस्टेबल को स्कूटी के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन ने बताया कि प्रदेश भर में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि महिला कांस्टेबल कस्बे में भीड़ भाड़ भरे क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, बाजारों, बस स्टैंड आदि क्षेत्र में गश्त करेगी। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं के साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय वारदात, छेड़छाड़ आदि नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसी कोई घटना होने पर महिला कांस्टेबल स्वयं कार्रवाई कर सकेगी और जरुरत पडऩे पर पुलिस थाने से जाब्ता भी बुलवा सकेगी। पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि बालिकाएं नि:संकोच व निडर होकर विद्यालय, महाविद्यालय और महिलाएं बाजारों में जा सके, इसके लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में स्कूटी व कांस्टेबल की संख्या बढ़ाई जाएगी, जो कस्बे व क्षेत्र में गश्त कर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेगी। इस मौके पर छोटी बालिकाओं के हाथों से हरी झंडी दिखवाकर कालिका यूनिट को रवाना किया गया।
Published on:
07 May 2025 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
