
किशोरी शैक्षिक उत्सव का आयोजन
बडोड़ा गांव. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित शहीद उम्मेदसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडोड़ा गांव के प्रांगण में किशोरी शैक्षिक उत्सव का आयोजन प्रधानाचार्य मगसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में किया गया । कार्यक्रम में शहीद कानसिंह सोलंकी राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बडोडा गांव व स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में 7 विभिन्न स्टालों की स्थापना की गई, जिसमें हिंदी, सरकारी योजनाएं, छात्रवृत्ति, कोविड.19 व मानसिक खेल आदि का प्रदर्शन किया गया। किशोरी मेला प्रभारी व्याख्याता अनुसुइया भाटी के निर्देशन में निरीक्षक दल के निर्णयानुसार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर- जॉन 1. हिंदी में रानी लक्ष्मीबाई दल की कुमारी पिंकू एवं सखियां प्रथम स्थान पर, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर जॉन 2 छात्रवृत्ति व सरकारी योजनाएं में अहिल्याबाई दल चेतना सुथार व सखियां प्रथम स्थान तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर जोन 3 सामाजिक विज्ञान में कल्पना चावला दल कुसुम कंवर भाटी व सखिया प्रथम स्थान पर रही। किशोरी मेले में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाञ रानी लक्ष्मीबाई दल की पिंकू अहिल्याबाई दल की चेतना सुथार, कल्पना चावला दल की कुसुम भाटी को प्रभारी अनुसुइया भाटी ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान कोविड.19 के नियमों का ध्यान रखा गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मोहनलाल सुथार ने किया
Published on:
25 Dec 2020 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
