13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोरी मेले का आयोजन, दिया जागरुकता का संदेश

किशोरी मेले का आयोजन, दिया जागरुकता का संदेश

2 min read
Google source verification
किशोरी मेले का आयोजन, दिया जागरुकता का संदेश

किशोरी मेले का आयोजन, दिया जागरुकता का संदेश

जैसलमेर.जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ाबाग में किशोरी मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर आयोजित मेले के प्रभारी कमला सैनी तथा नटवर जोशी ने बताया कि किशोरी मेले में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषय आधारित मॉडल व गतिविधियों के लिए स्टॉल लगाई। छात्रों ने हस्तकला व लघु उद्योग केन्द्र से जुड़ी सामग्री का निर्माण किया तथा विज्ञान व गणित विषय के व्यावहारिक जीवन में उपयोगी मॉडल का निर्माण कर उनसे जुड़ी जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने सामाजिक एवं पर्यावरण विषय से संदर्भित सामग्री का निर्माण कर गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा छात्रों के सामने समाज एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। मेले के आयोजन में अरूण व्यास, भोमसिंह, सरस्वती गर्ग व दीपिका का सहयोग रहा। मेले में प्रस्तुत किए गए सभी स्टॉल का संस्था प्रधान जालमसिंह भाटी ने निरीक्षण एवं मूल्यांकन कर विभिन्न स्टॉल का चयन किया गया। अंत में संस्था प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

किशोरी मेलों का आयोजन
पोकरण. क्षेत्र के विद्यालयों में गुरुवार को किशोरी मेलों का आयोजन किया गया। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किशोरी मेले में व्याख्याता व प्रभारी श्यामा पुरोहित ने बताया कि मेले में पोस्टर, चार्ट, मॉडल बनाकर पेश किए गए, जो आकर्षण का केन्द्र रहे। प्रधानाचार्य राजकुमार विश्रोई ने मेले का अवलोकन कर विद्यार्थियों की सराहना की। इस मौके पर नीलकमल जोशी, रजनीश कलला, भंवरी सहित स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रभारी पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार क्षेत्र केे लवां गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किशोरी मेले के दौरान विद्यार्थियों ने चार्ट, मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया। शैक्षिक किशोरी उत्सव प्रभारी सोनियादेवी ने बताया कि प्रदर्शनी में 80 विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट मॉडल व चार्ट बनाकर प्रदर्शित किए। शिक्षक मैराजसिंह, पदमसिंह, उदाराम, सुनीलकुमार ने अवलोकन किया। कक्षा 9 से 12वीं में दमयंती व तमन्ना ने प्रथम, राधिका व बसंती ने द्वितीय, धापू, कुसुम व चंदा ने तृतीय, कक्षा 6 से 8 के वर्ग में मोनिका ने प्रथम, जमना व उर्मिला ने द्वितीय, कुलदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक तोलाराम पालीवाल ने चयनित चार्ट व मॉडल के विषय व उपयोग के बारे में बताया। प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की। इस मौके पर सांगसिंह, सपना सिंघल, हीरालाल पालीवाल, ओमप्रकाश, भगवती पुरोहित, आईदान पालीवाल, मनीषा, महेन्द्रकुमार, प्रेमकुमार आदि उपस्थित रहे।