11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोणार्क कोर की बाइक रैली पहुंची मोहनगढ़, किया स्वागत

भारत-पाक युद्ध 1971 की 52वीं वर्ष गांठ पर कोणार्क विजय दिवस के स्मरणोत्सव के तहत जोधपुर सैन्य स्टेशन से रवाना हुई। बाइक रैली मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब मोहनगढ़ पहुंची।

2 min read
Google source verification
कोणार्क कोर की बाइक रैली पहुंची मोहनगढ़, किया स्वागत

कोणार्क कोर की बाइक रैली पहुंची मोहनगढ़, किया स्वागत

भारत-पाक युद्ध 1971 की 52वीं वर्ष गांठ पर कोणार्क विजय दिवस के स्मरणोत्सव के तहत जोधपुर सैन्य स्टेशन से रवाना हुई। बाइक रैली मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब मोहनगढ़ पहुंची। रैली में भारतीय सेना, जल सेना, वायु सेना, बीएसएफ, राजस्थान पुलिस के 24 कार्मिक भाग ले रहे है। सोमवार को जोधपुर से रवाना होकर पोकरण होते हुए मंगलवार की सुबह मोहनगढ़ पहुंची। शहीद राजेन्द्रसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाइक रैली के पहुंचने पर विद्यार्थियों ने बाइकर्स का उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थियों ने बाइकर्स की हौसला अफजाई की। अभियान 1971 में जैसलमेर रेगिस्तान सेक्टर में पाकिस्तान पर विजय के बाद 52वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की एक शृंखला का हिस्सा है। विद्यालय परिवार की ओर से बाइक रैली में पहुंचे अधिकारियों का स्वागत किया गया। बाइकर्स का शिक्षकों ने माला पहना कर स्वागत किया। सेना के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को लोंगेवाला विजय के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा विद्यार्थियों को सेना से बंधित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें सेना के कार्यों, सेना भर्ती सहित अन्य जानकारियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य आसकरण ने सभी का आभार जताया।

राजरिफ में हुआ अभिनंदन1971 के युद्ध में भारत की विजय के 52वीं वर्षगांठ पर जोधपुर से रवाना हुई बाइक रैली मंगलवार को मोहनगढ पहुंची। कस्बे के शहीद राजेन्द्रसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम करने के बाद आरसीपी कॉलोनी स्थित 128 वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना पर्यावरण राजरिफ मुख्यालय पर पहुंची। कमान अधिकारी कर्नल प्रतुल थपलियाल की मौजूदगी में बाइक रैली का स्वागत किया गया। ईटीएफ में कार्यक्रम होने के बाद बाइक रैली रामगढ़ तनोट के लिए रवाना हो गई। तीन दिन की अवधि में बाइक सवार पोखरण, मोहनगढ़, धनवार, रामगढ़, तनोट, किशनगढ़, लोंगेवाला, जैसलमेर सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों में 700 किमी की दूरी तय करते पहुंचेगे। बाइक टीम लोंगेवाला, जैसलमेर यु़द्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके युद्ध के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देगी।