सजग व निष्ठावान रहते हुए राष्ट्र सेवा
जिला कोषाधिकारी व संगठन के कोषाध्यक्ष देरावरसिंह सांकड़ा ने संगठन के उद्देश्यों, कार्यों व आवश्यकता पर अपनी कही। पुलिस उप अधीक्षक जैसलमेर रूपसिंह इंदा ने राजकीय सेवा में अवसर, नवचयनित प्रतिभाओं को ओर आगे बढऩे, साइबर क्राइम से बचाव के साथ क्षत्रिय के गुणों न्यायप्रियता, सत्यता व निष्पक्षता के साथ समाज व राष्ट सेवा में तत्पर रहने की बात कही।डॉ. प्रेम कंवर पूनमनगर ने बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने की जरूरत पर बल दिया। महिला बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रवीरसिंह ने वर्तमान युग की आवश्यकता अंग्रेजी शिक्षा व न्याय विभाग में चयन के अवसर पर अपनी बात रखी। संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तेजमालता ने अतिथियों, कर्मचारियों तथा राजपूत सेवा समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पीएमओ चंदनसिंह रामदेवरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्रसिंह, राजस्थान अकाउंट सेवा के अधिकारी नारायणसिंह, विकास अधिकारी सांकड़ा नरपतसिंह, विकास अधिकारी दिनेशपालसिंह रूपसी, विकास अधिकारी नाथूसिंह, सहायक विकास अधिकारी भगवानसिंह, पर्यटन अधिकारी खेमेंद्रसिंह जाम, नगरपालिका ईओ झब्बरसिंह जोधा आदि ने भी शिरकत की।