script‘पूर्वजों की भांति कर्तव्य का पालन कर जनसेवा कर रहे हैं क्षत्रिय’ | Patrika News
जैसलमेर

‘पूर्वजों की भांति कर्तव्य का पालन कर जनसेवा कर रहे हैं क्षत्रिय’

क्षत्रिय कर्मचारी जिला संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह व संवाद कार्यक्रम रविवार को स्थानीय जवाहिर राजपूत छात्रावास में संपन्न हुआ। इस दौरान जिले के विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित हुए।

जैसलमेरNov 17, 2024 / 08:22 pm

Deepak Vyas

jsm news
क्षत्रिय कर्मचारी जिला संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह व संवाद कार्यक्रम रविवार को स्थानीय जवाहिर राजपूत छात्रावास में संपन्न हुआ। इस दौरान जिले के विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित हुए। क्षत्रिय कर्मचारी स्नेह मिलन को संबोधित करते हुए पूर्व राजघराने के चैतन्यराजसिंह ने कहा कि पूर्वजों की भांति हम कर्तव्य का पालन करें और नया इतिहास लिखें। क्षत्रिय बंधु अपने पूर्वजों की भांति कर्तव्य का पालन कर जनसेवा कर रहे हैं, जो हमारे रक्त की तासीर हैं और वर्तमान समय की मांग भी है। उस मांग को पूरा करने के लिए आप सभी कटिबद्ध है। पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके जीवन से होती हैं। यदि हमारा आचरण श्रेष्ठ होगा तो आने वाली पीढ़ी हमारा अनुसरण करेगी। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने इसके साथ ही शादियों में हो रही फिजूल खर्चे को रोककर शिक्षा में खर्च करने की बात कही। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों व कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक छोटूसिंह ने कहा कि आज का युग शिक्षा का है, इसलिए जागृति आवश्यक है। शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान होना आवश्यक है। बिना व्यवहारिक ज्ञान के व्यक्ति अधूरा है। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना व मातृ वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों व अधिकारी कर्मचारियों का स्वागत संगठन के सचिव कमलसिंह भैंसड़ा ने किया। नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने कहा कि आज का समय तलवार का नहीं कलम का है। हमारे पूर्वजों ने जनता की सेवा की और अपने कर्तव्य का पालन किया।

सजग व निष्ठावान रहते हुए राष्ट्र सेवा

जिला कोषाधिकारी व संगठन के कोषाध्यक्ष देरावरसिंह सांकड़ा ने संगठन के उद्देश्यों, कार्यों व आवश्यकता पर अपनी कही। पुलिस उप अधीक्षक जैसलमेर रूपसिंह इंदा ने राजकीय सेवा में अवसर, नवचयनित प्रतिभाओं को ओर आगे बढऩे, साइबर क्राइम से बचाव के साथ क्षत्रिय के गुणों न्यायप्रियता, सत्यता व निष्पक्षता के साथ समाज व राष्ट सेवा में तत्पर रहने की बात कही।
डॉ. प्रेम कंवर पूनमनगर ने बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने की जरूरत पर बल दिया। महिला बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रवीरसिंह ने वर्तमान युग की आवश्यकता अंग्रेजी शिक्षा व न्याय विभाग में चयन के अवसर पर अपनी बात रखी। संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तेजमालता ने अतिथियों, कर्मचारियों तथा राजपूत सेवा समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पीएमओ चंदनसिंह रामदेवरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्रसिंह, राजस्थान अकाउंट सेवा के अधिकारी नारायणसिंह, विकास अधिकारी सांकड़ा नरपतसिंह, विकास अधिकारी दिनेशपालसिंह रूपसी, विकास अधिकारी नाथूसिंह, सहायक विकास अधिकारी भगवानसिंह, पर्यटन अधिकारी खेमेंद्रसिंह जाम, नगरपालिका ईओ झब्बरसिंह जोधा आदि ने भी शिरकत की।

नव चयनित प्रतिभाओं का सम्मान

कार्यक्रम में जैसलमेर की नव चयनित प्रतिभाओं को मंच पर मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा की पहचान को कायम रखने के लिए केकेजेएस श्री प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में एक दर्जन प्रतिभागियों ने भाग लिया। तय समय में साफा बांधने की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें लालसिंह निंबोली ने प्रथम, जीवणसिंह ने द्वितीय व रघुवीर सिंह डेलासर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम स्थल पर बनाएं सेल्फी प्वाइंट ने सभी का मन मोहा।

Hindi News / Jaisalmer / ‘पूर्वजों की भांति कर्तव्य का पालन कर जनसेवा कर रहे हैं क्षत्रिय’

ट्रेंडिंग वीडियो