
प्रसिद्ध लोक कलाकार कुटले खान ने आईफा अवॉर्ड 2024 के मंच पर अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। बोनाड़ा निवासी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार ने जयपुर के जेईसीसी में आयोजित आईफा अवॉर्ड समारोह में 'केसरिया बालम' गाकर बॉलीवुड कलाकारों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक कलाकार गनी खान लखा ने बताया कि इस समारोह में राजस्थानी संगीत के संपूर्ण कंपोजिशन और म्यूजिक का निर्देशन कुटले खान ने किया। इस प्रस्तुति में 250 से अधिक लोक नृत्य कलाकारों ने कुटले खान के नेतृत्व में शानदार परफॉर्मेंस दी और आईफा के प्रतिष्ठित ग्रीन कार्पेट पर भी शान से कदम रखे।
यह तीसरा अवसर था जब कुटले खान ने आईफा के मंच पर राजस्थान की लोक धुनों को विश्व स्तर पर प्रस्तुत किया।
Published on:
10 Mar 2025 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
