25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के पानी को सहेजने के लिए श्रमवीरों ने बहाई पसीने की बूंदें, दमकने लगी नाडी

राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के मावा गांव के पास स्थित हरखेड़ी नाडी में ग्रामीणों ने श्रमदान किया।

2 min read
Google source verification

राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के तहत रविवार को क्षेत्र के मावा गांव के पास स्थित हरखेड़ी नाडी में ग्रामीणों ने श्रमदान किया। श्रमदान में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। महिलाओं ने हाथों में फावड़ा और गैती व फावड़ा उठाया और तालाब के एक छोर पर लगी झाडिय़ों और कचरा को साफ किया। महिलाओं ने छोटे-बड़े पत्थरों को बाहर डालकर तालाब परिसर की सफाई की। पुरुषों ने कंटीली झाडिय़ों को काटने के साथ ही नाडी के किनारे से मिट्टी को तगारियों में भरकर बाहर डाला। रामदेवरा क्षेत्र में के मावा गांव के पास स्थित हरखेड़ी नाडी में सरपंच समंदरसिंह तंवर की अगुवाई में श्रमदान के साथ किया गया। नाडी की सफाई की गई है, ताकि बारिश में पानी सहेजा जा सके। जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, महिलाओं, पुरुषों का अभियान में भागीदारी निभाने के लिए श्रमदान का उत्साह देखते ही बना। सुबह की ठंडी हवाओं के साथ ही श्रमवीरों ने कंधे से कंधा मिलाकर नाडी को पुनर्जीवित करने के लिए श्रमदान किया। राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार के तहत इस अभियान में प्रबुद्धजनों व ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से श्रमदान किया। अभियान को लेकर जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र सोनी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

मौसम ने भी दिया साथ

यूं तो पिछले कुछ दिनों से गर्मी अपना रौद्र रूप सुबह से लेकर रात तक दिखाती हैं, लेकिन रविवार को मौसम ने भी श्रमवीरों का साथ दिया। रविवार सुबह नाडी पर श्रमदान के दौरान सूर्य बादलों की ओट में छिपे रहे। ठंडी हवा के बीच श्रमवीरो ने उत्साह के साथ अभियान में श्रमदान किया।

ये बने अभियान में भागीदार

रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर, ग्राम विकास अधिकारी चौथाराम सोलंकी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायणसिह तंवर, यूडीसी पुरखाराम जयपाल, भैराराम, मालाराम,कालूराम, लक्ष्मण वानर, अंदाराम, पदमाराम, शंकराराम, जगदीश, शांति, हरु, सिणगारी, मैना सहित ग्रामीणों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया। रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की पहल सराहनीय हैं। अभियान के तहत नाडी पर जमकर श्रमदान किया। नाडी में पानी भरेगा, जो आने वाले समय में ग्रामीणों और पशुओं के काम आएगा।

-समंदरसिंह तंवर, सरपंच, ग्राम पंचायत रामदेवरा