8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- प्रधानाचार्यों को दिए लेपटॉप, अब डिजिटिल शिक्षा का सपना होगा साकार

‘सजग होकर कर्तव्यों का करें निर्वहन’

2 min read
Google source verification
Jaisalmer patrika

patrika news

लेपटॉप वितरण समारोह का आयोजन
जैसलमेर. विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर के सभी ग्राम पंचायत के प्रधानाचार्य पदेन् पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को लेपटॉप वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक छोटूसिंह भाटी ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल मौजूद थीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामधन जाट थे। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कमल व्यास, एडीपीसी एसएसए जैसलमेर कानसिंह भाटी एवं बीइइओ पंचायत समिति जैसलमेर उम्मेदसिंह भाटी व बीइइओ सम दलपतसिंह भाटी उपस्थित थे। विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि शिक्षक भारत भाग्य विधाता हैं और व्यक्ति के जीवन में गुरु की बड़ी महत्ता है। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि प्रधानाचार्य सजग होकर कर्तव्य का भली भांति निर्वहन करें। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामधन जाट ने उम्मीद जताई कि सूचना तंत्र एवं मॉनिटरिंग सषक्त रूप से की जा सकेगी। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी जगमालसिंह भाटी ने किया। समारोह में एपीसी श्योपतराम मेघवाल कार्यक्रम सहायक गोरधनसिंह भाटी एवं समस्त एसएसए कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

IMAGE CREDIT: patrika

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को बांटे लेपटोप
पोकरण. स्थानीय पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में सोमवार को क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य व जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा रामधन जाट की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रधानाचार्यों पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्र के नोडल अधिकारियों को लेपटोप वितरित किए गए। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राठौड़ ने कहा कि आधुनिक युग तकनीकी का युग है। जिसमें सूचनाओं के आदान प्रदान व शिक्षा जगत में नई क्रांति लाने के लिए लेपटोप व कम्प्यूटर महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इसी को लेकर राज्य सरकार की ओर से सभी प्रधानाचार्यों एवं पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को लेपटोप देने का निर्णय लिया गया, ताकि वे क्षेत्र की शिक्षा से संबंधित सूचनाओं का तत्काल ऑनलाइन आदान प्रदान कर प्रदेश स्तर तक वास्तविक जानकारियों से अवगत करवा सके। जिला शिक्षाधिकारी जाट ने राज्य सरकार की लेपटोप योजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से लेपटोप का सदुपयोग करने व शिक्षा के विकास में अधिकाधिक उपयोग लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सर्वशिक्षा अभियान के एडीपीसी कानसिंह, कार्यक्रम सहायक जगमालसिंह, गोरधनसिंह सहित विधानसभा क्षेत्र के प्रधानाचार्य एवं पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षाधिकारी भैराराम गेंवा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।