
पाकिस्तान की रात जैसलमेर में किए गए ड्रोन हमले का भारतीय सशस्त्र बलों की तरफ से माकूल जवाब देते हुए उन्हें आकाश में ही मार गिराया गया। इधर, शुक्रवार को जैसलमेर शहरी क्षेत्र में ड्रोन का मलबा, शहर से थोड़ी दूरी और सीमावर्ती रामगढ़ के पास ढाणी के पास जिंदा बम बरामद किए गए। सैन्य बल व पुलिस मौके पर पहुंचे। जैसलमेर शहर में सूली डूंगर के पास पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा बरामद किया गया, जिसे सेना के जवानों ने अपने कब्जे में लिया और साथ ले गए। दूसरी ओर जैसलमेर के किशनघाट क्षेत्र में जीवित बम मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस व एयरफोर्स के जवान मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम गुरुवार रात को यहां गिरा। गौरतलब है कि जैसलमेर पर पाकिस्तान ने एक के बाद एक ड्रोन से कई हमले किए। इसे स्वार्म हमला कहा जाता है।
रामगढ़ के पास रायधन भील की ढाणी के पास शुक्रवार को जीवित बम की जानकारी ग्रामीणों ने रामगढ़ थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को कब्जे में लेकर सेना को सूचना दी। सेना का बम निरोधक दस्ता बम की जांच करके उसके निस्तारण की कार्रवाई करेगा। यह बम यहां कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है।
Published on:
09 May 2025 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
