
जैसलमेर में लॉक डाउन दूसरे दिन भी जारी
जैसलमेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ जैसलमेर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया और लॉक डाउन की जमीनी हकीकत से रु-ब-रु हुए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा एवं अन्य अधिकारी भी दौरे में साथ थे। जिला कलक्टर ने जैसलमेर शहर के भीतरी हिस्सों व मुख्य बाजारों का दौरा किया तथा जहां दुकानें खुली देखी गई। उन व्यापारियों को समझाईश कर शटर डाउन कराए तथा संयम बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यवसायियों से कहा कि लॉक डाउन में पूरा सहयोग करें और अपने कारोबार कुछ दिन के लिए बंद रखते हुए घरों में ही रहें ताकि समुदाय और जैसलमेर को कोरोना वायरस से मुक्त रखने में मदद मिल सके। जिला कलक्टर ने जैसलमेर.जोधपुर मार्ग पर शहर में प्रवेश करने वाले चुंगी नाका क्षेत्र में बनाई गई चैक पोस्ट का निरीक्षण किया और वहाँ तैनात कार्मिकों से कहा कि सख्ती से चैकिंंग करें और वाहनों के आवागमन को रोकें। जिला कलक्टर ने बाड़मेर-जोधपुर रिंग रोड पर चल रहे पुलिया निर्माण कार्य तथा वहां काम करते हुए पुरुष एवं महिला श्रमिकों को देखा तथा इस पर वहां काम करा रहे ठेकेदार के प्रतिनिधि को फटकारते हुए तत्काल काम रोक देने के निर्देश दिए और आगामी 31 मार्च तक काम रोके रखने एवं श्रमिकों को घर भेजने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने उन दुकानों को भी बंद करने के निर्देश दिए जिन दुकानों पर दूध पूरा बिक चुका हैए स्टॉक नहीं है लेकिन दूध के नाम पर दुकान चलाकर दूसरी सामग्री बेचने के लिए दुकानें खुली रखी हैं।
Published on:
23 Mar 2020 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
