31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहरी क्षेत्र में टिड्डी दल का धावा,किसानों की उड़ी नींद

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में इन दिनों टिड्डी की भरमार देखने को मिल रही है। टिड्डी दलों ने किसानों की नींद उड़ा रखी है। पिछले कुछ दिनों से किसान टिड्डी का खात्मा करने में जुटे हुए थे। अभी तक उससे निजात नहीं मिल पाई थी कि अब नई आफत सामने आ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Locust team attack in the canal area of jaisalmer

नहरी क्षेत्र में टिड्डी दल का धावा,किसानों की उड़ी नींद

जैसलमेर.मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में इन दिनों टिड्डी की भरमार देखने को मिल रही है। टिड्डी दलों ने किसानों की नींद उड़ा रखी है। पिछले कुछ दिनों से किसान टिड्डी का खात्मा करने में जुटे हुए थे। अभी तक उससे निजात नहीं मिल पाई थी कि अब नई आफत सामने आ गई। शुक्रवार सुबह सादा माइनर की 100 आरडी व उसके आसपास के क्षेत्र में टिड्डी दल ने धावा बोल दिया। टिड्डी की भरमार को लेकर किसान चिंतित एवं परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों ने अपने स्तर पर ही अपने निजी वाहनों से कीटनाशक का छिड़काव करना शुरू कर दिया। किसान बलवीरसिंह पुनिया, गंगाराम धतरवाल, श्यामसिंह सोढ़ा, उम्मेदसिंह पातावत, गिरधारी माचरा, मेघराज, मोमराज, हरजीराम, ठाकराराम, तगाराम, रघुनाथ, रामेश्वर, इन्द्रपाल, राजेन्द्र, किरताराम, रावतसिंह भाटी चेलक, केशाराम, जुगताराम, छैलूसिंह, नारायणसिंह अर्जुना, दलपतसिंह सहित अन्य किसान ट्रेक्टरों से छिड़काव कर रहे हैं। किसानों के अनुसार शुक्रवार को भारी संख्या में टिड्डी ने सादा माइनर की 100 आरडी व उसके आसपास के क्षेत्र में धावा बोल दिया है। टिड्डी ने आसपास की घास व झाडिय़ों को साफ करना भी शुरू कर दिया है।