
महंत का निधन, मंदिर में दी समाधि
लाठी. क्षेत्र के डेलासर गांव में बाबा मोहनपुरी मंदिर के गादीपति महंत स्वामी दीनपुरी महाराज का मंगलवार को निधन हो गया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। डेलासर गांव में बाबा मोहनपुरी महाराज का पुराना मंदिर स्थित है। यहां के सातवें गादीपति महंत दीनपुरी महाराज असाध्य रोग से पीडि़त थे। जिनकी लम्बे समय से बड़े अस्पतालों में उपचार चल रहा था। मंगलवार को उनका निधन हो गया। जिन्हें मंदिर परिसर में ही समाधि दी गई। इससे पूर्व उनके पार्थिव देह को दर्शनों के लिए रखा गया था तथा क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे और दर्शन कर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर स्वामीजी की ढाणी के महंत रावलपुरी महाराज, गजरूप सागर के महंत फागणपुरी महाराज, लखसिंह चांधन, डॉ.सुरेश गर्ग, कंवराजसिंह सोलंकी, पंचायत समिति सदस्य किशनसिंह भाटी, बाबा मोहनपुरी गोशाला के सचिव पृथ्वीराजसिंह, ग्रामदानी अध्यक्ष बाबूसिंह, लूणसिंह, रतनसिंह, रेशमाराम, साधुराम, पोलाराम गर्ग सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Published on:
21 Jul 2021 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
