
Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बाबा रामदेव समाधि के किए दर्शन
रामदेवरा (जैसलमेर). महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने गुरुवार को रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। मुख्य पुजारी कमल छंगानी ने उपमुख्यमंत्री फड़णवीस को विधिवत पूजा अर्चना करवाई। उपमुख्यमंत्री फड़णवीस ने परिसर में डालीबाई मंदिर में भी दर्शन किए। बाबा की कचहरी में समाधि समिति के प्रतिनिधियों व बाबा रामदेव के वंशजों के साथ चर्चा की। कचहरी में गादीपति राव भोमसिंह तंवर एवं अन्य प्रतिनिधियों ने फड़णवीस का स्वागत किया। वहीं इससे पहले उन्होंने हाथों पर रक्षा सूत्र बंधवाया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे देश भर के ऊर्जा मंत्रियों की राजस्थान में हो रही बैठक में भाग लेने राजस्थान आए हैं। उनकी काफी दिनों से बाबा रामदेव समाधि दर्शन के लिए रामदेवरा आने की इच्छा थी, जिसके चलते उन्होंने रामदेवरा पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मंदिर में वे कोई राजनीति से जुड़े सवाल का जवाब नहीं देंगे। ये जगह दर्शन की है। इसलिए उन्होंने पत्रकारों के ऐसे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
Published on:
13 Oct 2022 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
