
शिव विधायक की टिप्पणी पर बवाल,मिरासी मांगणियार समाज से जताया रोष, सौंपा ज्ञापन
जैसलमेर. जिला मिरासी मांगणियार विकास समिति के तत्वाधान में बड़ी संख्या में मांगणियार-लंगा समाज के लोगों ने जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर शिव विधायक के बयान पर रोष जताया। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर विधायक के बयान की भत्र्सना की। अध्यक्ष सलीम मूसे खां ने बताया कि गत 13 जुलाई को विधानसभा के सदन में शिव विधायक अमीन खां ने बिना किसी प्रसंग के मंागणियार जाति का अपमान किया है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं विभिन्न नागरिक सम्मानों से नवाजे गए लोक कलाकार मांगणियार व लंगा जाति को लेकर जो टिप्पणी की गई है, वह अशोभनीय है। इसके साथ ही समानता के अधिकार व भाई-चारे के सिद्धान्त के विरुद्ध है। उन्होंने विधानसभा की कार्रवाई से उक्त टिप्पणी को हटाने की मांग करते हुए विधायक से बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किए जाने पर लोक कलाकार धरना-प्रदर्शन व आंदोलन का सहारा लेंगे। इस दौरान लालू खां, सिकन्दर खां, सलीम खां, बक्स खां, रोशन अली मोहम्मद खां, तारीफ खां बगदाद, सायर खां, जमाल खां, रोशन खां, मुस्ताक, सावण खां, अनवर, बरकत खां, खेरे खां, रहीम, सवाई खां, रसूल खां, जलाल खां, घमसे खां, घेंवर खां, रईस खां सहित बड़ी संख्या में मैरासी समाज के लोग मौजूद थे।
Updated on:
16 Jul 2019 08:54 pm
Published on:
16 Jul 2019 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
