scriptशहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण, शहादत को किया सलाम | Martyred memorials on martyr monuments, salute to martyrdom | Patrika News

शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण, शहादत को किया सलाम

locationजैसलमेरPublished: Oct 22, 2020 09:40:44 am

Submitted by:

Deepak Vyas

-पुलिस लाइन में शहीद दिवस का आयोजन-शोक परेड का आयोजन, पौधारोपण भी किया

शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण, शहादत को किया सलाम

शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण, शहादत को किया सलाम

जैसलमेर. शहर के पुलिस लाईन प्रांगण में शहीद दिवस के अवसर पर शोक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपनों प्राणों की आहुति दी। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में परेड का आयोजन कर निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में सलामी दी गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गत वर्ष शहीद हुए 264 नामों का वाचन कर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एवं जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों एवं सेवानिवृत पुलिसकर्मियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजयसिंह के अलावा वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, उप अधीक्षक पुलिस, एससी-एसटी सेल जैसलमेर फाउलाल, द्वितीय थानाधिकारी शहर कोतवाली भंवरलाल, यातायात शाखा जैसलमेर से निष्चल केवलिया एवं आरआई पुलिस लाईन जैसलमेर अरूण कुमार, हवलदार मेजर सुमेरदान एवं जिला मुख्यालय पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत पुलिस कर्मी आत्माराम, नारायणसिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि शहीद दिवस उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने आज से 55 वर्ष पूर्व अक्टूबर, 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर किए थे। इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस दिवस दिवस मनाया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यो की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। समूचे देश में अनेक पुलिस अधिकारी दुष्कर परिस्थितियों में राष्ट् सेवा में उद्यत होते हुए वीरगति प्राप्त करते है। शहीद दिवस के उपलक्ष पर गत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
शहादत को किया याद
शहर में बुधवार को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजयसिंह एवं समस्त आला अधिकारियों की ओर से जिला पुलिस में रहते हुए अपने प्राणों की आहुती देकर शहीद होने वाले शहीद जगननाथ शर्मा एवं शहीद पूनमसिंह के शहीद स्मारकों पर पहुंचकर व माल्र्यापण कर उनकी शहादत को सलाम किया। इसी क्रम में पुलिस लाईन जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ अजयसिंह के साथ समस्त अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। पुलिस लाइन में श्रमदान भी किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो