
माताओं का किया पूजन,परिक्रमा कर लिया आशीर्वाद
जैसलमेर. स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मातृ शक्ति पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजू गर्ग थी, जबकि अध्यक्षता शांति देवी व्यास ने की। इस मौके पर विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम शर्मा, आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला अध्यक्ष ब्रजमोहन रामदेव व बालिका समिति संयोजिका शशि बाला शर्मा ने दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने माताओं का विधिवत पूजन किया गया और परिक्रमा करते हुए अपनी माताओं से आशीर्वाद लिया। मुख्य अतिथि अंजू गर्ग ने कहा कि माता ही बालक की प्रथम गुरु होती है। शिक्षाविद राधेश्याम शर्मा ने कहा कि बालक के मन में जन्म से ही संस्कार जाग्रत करने का दायित्व माता का ही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी के इस युग में बालक के जीवन को निखारने के लिए अनेक प्रकार के नवाचार होने ही चाहिए, लेकिन अपने सांस्कृतिक आधार को कतई नहीं छोडऩा चाहिए। प्रधानाचार्य दामोदर गर्ग ने विचार व्यक्त किए। प्रतिवेदन बालिका भाग की प्रधानाचार्य अमिता दवे ने पेश किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य मनीषा ने किया।
Published on:
07 Feb 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
