जैसलमेर. जिले भर में रविवार को मौसम ने एकाएक फिर पलटा खाया। स्वर्णनगरी में सुबह से ही आमसान बादलों से घिरा दिखाई दिया और कोहरे का असर रहा। दोपहर में भी स्थिति जुदा नहीं रही। हालत यह रही कि दिन में भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर रास्ता पार करना पड़ा। दिन में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे सर्दी का असर और अधिक बढ़ गया।