21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोकरण में करंट से मिस्त्री की मौत

पोकरण कस्बे में जैसलमेर रोड पर स्थित एक वर्कशॉप पर शनिवार को करंट लगने से एक मिस्त्री की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

पोकरण कस्बे में जैसलमेर रोड पर स्थित एक वर्कशॉप पर शनिवार को करंट लगने से एक मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कस्बे में जैसलमेर रोड पर एक वर्कशॉप स्थित है। शनिवार को यहां मिस्त्री जोधपुर के माता का थान क्षेत्र के मगरापूंजला हाल कस्बे के लोढ़ा कॉलोनी निवासी धीरेन्द्र परिहार (45) पुत्र माणकसिंह काम कर रहा था। इस दौरान अचानक उसे करंट का झटका लगा। जिससे वह दूर जाकर गिरा और अचेत हो गया। आवाज सुनकर आस पड़ौस में बैठे दुकानदारों ने उसे तत्काल कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक के भाई महेशकुमार ने इस संबंध में रिपोर्ट पेश की। जिस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक बस्ताराम की ओर से की जा रही है।