सूर्यनमस्कार, योगासन व प्राणायाम से दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश
-योग अमृत महोत्सव कार्यक्रम
जैसलमेर
Updated: May 04, 2022 07:54:30 pm
जैसलमेर. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम शृंखला के तहत योग अमृत महोत्सव कार्यक्रम 108 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल की ओर से डाबला प्रांगण में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डाबला परिसर, वावा क्षेत्रीय मुख्यालय व 108 वीं वाहिनीं के परिवार कल्याण केंद्र के तत्वावधान में प्रहरी संगिनियों के लिए योगा अभ्यास, प्राणायाम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 50 प्रहरी संगीनियां हिस्सा ले कर सूर्यनमस्कार, योगासन व प्राणायाम के विविध आसन का अभ्यास कर रही हैं। इसी के अंतर्गत प्रहरी संगनियों द्वारा सूर्यनमस्कार, योगासन व प्राणायाम के विविध आशन का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शांति देवी तक्षक ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि योग का अभ्यास करते रहना बहुत लाभकारी होता है, इसके दूरगामी परिणाम मिलते है। इसके अभ्यास से बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है तथा निरोगी जीवन जी सकते हैं। वावा क्षेत्रीय मुख्यालय व 108 वीं वाहिनीं के परिवार कल्याण केंद्र के तत्वावधान में ईद के अवसर पर, डाबला परिसर में शांति देवी तक्षक, क्षेत्रीय वावा अध्यक्षा तथा प्रियंका पाण्डेय, कार्यकारी वावा अध्यक्षा की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।प् इसमें क्षेत्रीय बावा अध्यक्षा ने मिठाई खिलाकर प्रहरी संगनियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। उन्होंने ईद पर्व पर सभी को एकता, भाई चारे व सदभाव से देश के बिकास व् प्रगति के लिए आगे बढऩे को निरंतर प्रयास करने की बात कही। सीमा सुरक्षा बल की 108 वीं वाहिनी परिसर में ईद के अवसर पर ईद मिलन समारोह सत्यानन्द पाण्डेय, कमांडेंट 108 वीं वाहिनी के मुख्य आतिथ्य में ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमे जवानों को ईद की शुभकामनाएं दी। ईद मिलन समारोह में जवानों को खीर, सेवैया व मिठाई खिलाकर ईद मनाई गई। समादेष्टा सत्यानन्द पाण्डेय ने सभी सीमा प्रहरियों को देश हिद को सर्वोपरि रखते हुए विबिधता में एकता व आपसी सौहार्द व सदभाव बनाते हुए मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। गर्मी के मौसम में पक्षियों को रहने तथा भोजन व पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी के सम्बन्ध में प्रहरी संगनियों द्वारा पहल करते हुए पक्षियों के संरक्षण के लिए डाबला परिसर में बिभिन्न जगहों पर परिंदे व बर्ड फीडर लगाए गए, जहां पक्षियों के बैठने व दाना- पानी की उचित व्यवस्था होगी। परिवार कल्याण केंद्र की मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय ने आभार जताया।

सूर्यनमस्कार, योगासन व प्राणायाम से दिया स्वस्थ्य रहने का संदेश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
