स्वर्णनगरी में न्यूनतम पारा लगातार 7 डिग्री से नीचे
स्वर्णनगरी में मौसम के मिजाज अनवरत रूप से सख्त बने हुए हैं केवल दोपहर की धूप ही है जो लोगों को सर्द हवाओं के प्रकोप से बचाती है।
स्वर्णनगरी में मौसम के मिजाज अनवरत रूप से सख्त बने हुए हैं केवल दोपहर की धूप ही है जो लोगों को सर्द हवाओं के प्रकोप से बचाती है। इसके अलावा सुबह 10 बजे से पहले और शाम को 5 बजे के बाद से शाम व ढलती रात का समय सर्द हवाओं के कारण परेशानी का सबब बन रहा है। न्यूनतम तापमान विगत कई दिनों से 7 डिग्री से नीचे ही चल रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान जहां 23.0 डिग्री रिकॉर्ड किया वहीं न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री तक आ गया। इससे एक दिन पहले सोमवार को यह क्रमश: 24.2 और 6.9 डिग्री रहा था। इस तरह से अधिकतम तापमान में मंगलवार को 1.2 डिग्री की कमी आ गई और रात में यह अंतर 0.2 डिग्री का रहा। जैसलमेर में इन दिनों बड़ी तादाद में भ्रमण पर आ रहे सैलानी सर्द सुबह और शाम के समय मोटे ऊनी कपड़ों में लिपटे दिखाई देते हैं। स्थानीय बाशिंदों की दिनचर्या पूरी तरह से परिवर्तित हो चुकी है। रात के समय बहुत कम संख्या में लोग सडक़ों पर दिखाई देते हैं। बाजारों में चहल-पहल धूप के समय ज्यादा रहती है।
Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में न्यूनतम पारा लगातार 7 डिग्री से नीचे