जैसलमेर/पोकरण. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि देश के प्रत्येक घर में स्वच्छ पीने का पानी मिले, इसके लिए केन्द्र सरकार की ओर से गंभीरता के साथ कार्य किया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल शक्ति मंत्रालय का गठन कर उन्हें प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचाने की जिम्मेवारी उन्हें सुपुर्द की गई है। जिस पर वे पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे है। उन्होंने रविवार को पोकरण प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से अपने आम बजट के दौरान विशेष रूप से स्वच्छता, जलसंग्रहण व किसानों के उत्थान को लेकर विशेष बजट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि किसानों की माली हालत में कैसे सुधार हो, उनकी आय में कैसे वृद्धि हो, इसके लिए बजट में पूरी व्यवस्था की गई है। आने वाले पांच वर्षों में देश निश्चित रूप से सर्वांगीण विकास करेगा। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जैसलमेर जिले में आज भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेगा।
राज्य सरकार पर विफलता का आरोप
उन्होंने राज्य सरकार पर हर मोर्चे पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। ऋण माफी की घोषणा के बाद भी किसानों के ऋण माफ नहीं हुए है। जिसके कारण किसान आज भी आत्महत्याएं कर रहे है। प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े है तथा कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लापरवाही के कारण गत एक सप्ताह से पोकरण कस्बे में जलापूर्ति बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों में टंकियां खाली पड़ी है और हेण्डपंप खराब पड़े है। लोग पेयजल के लिए तरस रहे है। उन्होंने पंचायतों के पुनर्गठन के दौरान अधिकारियों की ओर से किए जा रहे पक्षपातपूर्ण व्यवहार पर कहा कि इस कार्य में धांधली की जा रही है तथा जनभावनाओं को दरकिनार कर पंचायतों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है, वह निंदनीय है।