21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident: ट्रक के पीछे घुसा मिनीट्रक, चालक घायल

ट्रक के पीछे घुसा मिनीट्रक, चालक घायल

2 min read
Google source verification
Accident: ट्रक के पीछे घुसा मिनीट्रक, चालक घायल

Accident: ट्रक के पीछे घुसा मिनीट्रक, चालक घायल

लाठी. क्षेत्र के धोलिया गांव के मुख्य बाजार में बने गति अवरोधक पर शनिवार देर रात एक ट्रक के पीछे मिनीट्रक टकरा गया। हादसे में मिनीट्रक चालक घायल हो गया। शनिवार देर रात एक ट्रक जैसलमेर से पोकरण की तरफ जा रहा था। धोलिया गांव के गति अवरोधक पर ट्रक के चालक की ओर से ब्रैक लगाने पर पीछे चल रहा मिनीट्रक उससे टकरा गया। हादसा इतना खतरनाक था कि मिनीट्रक का अगला हिस्सा व केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मिनीट्रक चालक जयपुर जिलांतर्गत सानरा मनोहरपुरा निवासी पांचूराम पुत्र चंद्राराम गुर्जर केबिन में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आवाज सुनकर गांव के मदनलाल, विकास, मनमोहन विश्रोई सहित ग्रामीण एकत्रित हुए। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व ग्रामीणों ने जेसीबी से मिनीट्रक के केबिन को तोड़कर चालक को बाहर निकाला तथा पोकरण के राजकीय अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई। हादसे की सूचना मिलते ही कुछ ही समय में पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा केबिन को तोड़कर घायल को बाहर निकाला और समय पर पोकरण अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। जिससे उसकी जान बच गई।

3 अवैध ट्रांसफार्मर किए जब्त
पोकरण. डिस्कॉम की ओर से नाचना नहरी क्षेत्र में 3 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर मौके पर ही अवैध कनेक्शन काटै गए और जुर्माना लगाया गया। डिस्कॉम नाचना के कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों की जांच की गई। इस दौरान शक्तिनगर के चक 1-4 एनयूडी में भवानीसिंह, टावरीवाला के चक 47 सीडब्ल्यूबी में दूरपालसिंह, टावरीवाला के चक 40/41 सीडब्ल्यूबी में गुलाबसिंह के मुरबों पर 1.5 केवीए के सिंगल फेज ट्रांसफार्मर लगे हुए थे और बिना विद्युत कनेक्शन लिए बिजली की चोरी की जा रही थी। जिस पर तीनों ट्रांसफार्मर जब्त किए गए तथा विद्युत कनेक्शन काटकर उनके जुर्माना लगाया गया।