
देश की पश्चिमी सीमा पर स्थित जैसलमेर शहर देश के 244 और राजस्थान के 28 शहरों में शामिल है, जहां बुधवार को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा मॉक ड्रिल की जाएगी। इसके अंतर्गत शाम के समय वातावरण में युद्धकाल के दौरान गूंजने वाले सायरन की तेज आवाज सुनाई देगी। ब्लैकआउट किए जाने से सर्वत्र अंधेरा छाएगा और सडक़ें सूनी होंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सुरक्षा मॉक ड्रिल की जाएगी, जिका लक्ष्य देश की नागरिक सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को परखा जाना है। यह मॉक ड्रिल जैसलमेर सहित देश भर के कुल 244 नागरिक सुरक्षा जिलों में आयोजित होगी। गत दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह अभ्यास महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 के युद्धों के प्रत्यक्षदर्शी रहे सीमांत जैसलमेर के बाशिंदों में इस मॉक ड्रिल को लेकर जिज्ञासा चरम पर नजर आई। होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर नागरिक सुरक्षा दस्ते ने मंगलवार को सभी तैयारियां पूरी की। उन्होंने सायरनों को झाड़-पौंछ कर उन्हें चला कर देखा। साथ ही ड्रोन व नागरिकों की सुरक्षा में काम आने वाले अन्य सामान को दुरुस्त किया।
नागरिक सुरक्षा यूनिट वर्तमान में अलर्ट पर है। यह टीम शहरवासियों को युद्ध के हालात में स्वयं को कैसे बचाना है, इसका प्रशिक्षण देगी। मंगलवार को स्कूली बच्चों को सायरन बजने पर स्वयं की सुरक्षा कैसे की जानी है, इसके बारे में बताया गया। बुधवार को मॉक ड्रिल के दौरान भी यह बताया जाएगा कि हमला होने की स्थिति में क्या करना है। जानकारी के अनुसार सिटी कंट्रोल से हूटर बजने पर लोगों को अपने घरों-प्रतिष्ठनों की लाइटें, मोबाइल व टार्च आदि बंद करने होंगे। स्ट्रीट लाइट, राजमार्गों पर लगी लाइट्स भी बंद की जाएगी। लोगों को युद्ध की परिस्थितियों में एक दूसरे की मदद के बारे में बताया जाना है। गौरतलब है कि इस तरह की ड्रिल 1971 के युद्ध के बाद पहली बार की जा रही है।
केंद्र सरकार के निर्देशानुसार देशभर में होने जा रही मॉक ड्रिल को लेकर सीमांत जैसलमेर में मंगलवार को दिनभर लोगों के बीच चर्चाओं का दौर चलता रहा। चौक-चौराहों से लेकर घर-घर और चाय-पान की थडिय़ों व ठेलों आदि पर आपसी चर्चा में लोग इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते नजर आए। उनके बीच पहलगाम आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में देश के संभावित कदमों के बारे में भी उनके बीच चर्चाओं के दौर ने जोर पकड़ा हुआ है। घरों में बच्चों तक के बीच मॉक ड्रिल को लेकर कौतूहल व रोमांच का भाव बना हुआ है।
Published on:
06 May 2025 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
