11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मोहनगढ़: नहरी क्षेत्र में बढ़े सर्प दंश के मरीज, 5 साल में 334 मामले

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में सांपों की सक्रियता तेज हो गई है।

एआइ इफेक्ट

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में सांपों की सक्रियता तेज हो गई है। खेतों की नमी और रेत-टीलों की गर्माहट के बीच जनवरी 2020 से 31 मई 2025 तक 334 लोग सर्पदंश के मामले सामने आ चुके हैं। राहत यह कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय पर पहुंचने वालों का उपचार सफलता से हो रहा है।

सांप के डसने के मामले

वर्ष मामले

2020 75

2021 71

2022 68

2023 59

2024 48

2025 13

कुल 334

एक्सपर्ट व्यू : अस्पताल में एंटी स्नेक वीरम वेनम उपलब्ध

चिकित्साधिकारी मनोहरसिंह भाटी के अनुसार अस्पताल में एंटी-स्नेक वेनम यानी एएसवी इंजेक्शन मुफ्त उपलब्ध हैं। बाजार में एक इंजेक्शन लगभग 1 हजार रुपए का है। कोबरा जैसे जहरीले दंश पर एक मरीज को अधिकतम 135 एएसवी तक लग सकते हैं।

क्यों बढ़ रही घटनाएं

-नहर-सिंचित खेतों में पानी भरने से सांप बिलों से बाहर आते हैं।

-कटाई के बाद भीगी फसल ढेरों में घुसकर पूरी रात ठंडक तलाशते हैं।

-रेत-नमी के मेल में चरवाहे व किसान अक्सर नंगे पांव या हल्के जूते पहनते हैं।

बिच्छु के डंक का भी कहर

वर्ष मामले (सुल्ताना प्राथमिक केंद्र)

2023 25

2024 27

2025* 7 (मई तक)

कुल 59

बचाव के उपाय

-खेत में लंबे स्लीव-जूते पहनें, रात में टॉर्च साथ रखें।

-कटाई ढेर उठाने से पहले डंडे से फटक कर सुनिश्चित करें कि कोई जीव न हो।

-बिलों में पानी भरने से बचें; सिंचाई का समय बदलें।

  • घर-खलिहान के आसपास घास-झाड़ साफ रखें, नमी जमा न होने दें।

दंश के बाद क्या करें

-मरीज को शांत रखें, हिलाएं-डुलाएं नहीं; किसी रस्सी से अंग न कसें।

-चीरा-चीर या झाड़-फूंक से बचें; उलटा असर पड़ सकता है।

  • यदि संभव हो तो सांप की पहचान कर लें, चित्र ले लें।

-पीडि़त को जल्द-से-जल्द नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं और इस्तेमाल की गई दवा या कीटनाशक जैसी जानकारी साथ रखें।