23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकाला ताजिया, हैरत अंगेज कार्यक्रमों का प्रदर्शन

- पोकरण में हुसैन की शहादत को किया याद

2 min read
Google source verification
jaisalmer

निकाला ताजिया, हैरत अंगेज कार्यक्रमों का प्रदर्शन

पोकरण. कस्बे में मोहर्रम पर्व अकीदत से मनाया गया। इस दौरान ताजिया भी निकाला गया। मुस्लिम समाज की ओर से हजरत इमाम हुसैन की शहादत दिवस के रूप में उनकी याद में ताजिया निकाला गया। अकीदत के साथ मनाए गए मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में युवाओं, पुरुषों, बच्चों व महिलाओं ने हुसैन की शहादत को याद कर गम का इजहार किया। इस अवसर पर दोपहर एक बजे स्थानीय ताजिया चौक से ताजिये का जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ रवाना हुआ। ताजिये के जुलूस में साथ चल रहे लोगों का जगह-जगह स्थानीय लोगों की ओर से फल वितरण कर, दूध व शरबत पिलाया गया। यह जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, पंचायत समिति कार्यालय, पुलिस थाना, जयनारायण व्यास सर्किल, मदरसा रोड, फकीरों, व्यापारियों के मोहल्ले व मदरसा इस्लामिया से जैसलमेर रोड होते हुए करबला तक पहुंचा। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने परंपरागत रूप से इबादत कर अपने बच्चों, परिवार व आमजन के स्वस्थ रहने के लिए दुआएं की। करबला में शुक्रवार की शाम सात बजे बाद ताजिये को विधि पूर्वक दफनाया गया। इस अवसर पर ताजिये के साथ निकाले गए जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के युवाओं की ओर से हैरत अंगेज कारनामे दिखाए गए। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जुलूस में युवाओं ने फोर्ट रोड, पंचायत समिति के सामने व जयनारायण व्यास सर्किल पर लाठी चलाकर विभिन्न करतब दिखाए।
पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
ताजिये के जलसे के अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। ताजिये को लेकर सुबह जब जुलूस चौक से निकला तब शांति व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया तथा जुलूस में पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी, थानाधिकारी सुखराम विश्रोई पोकरण के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल व होमगार्ड के जवान चल रहे थे।