
मोहित चौहान गड़ीसर में जमाएंगे रंग, जावेद अली धोरों में बिखेरेंगे आवाज का जादू
जैसलमेर। मरु महोत्सव 2022 में चार दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हो गई है। इसमें चार में से तीन दिनों के दौरान सांध्यकालीन कार्यक्रमों की बागडोर नामचीन सेलिब्रिटी गायक कलाकारों के हाथों में सौंपे जाने का भी फैसला हो गया है। जिसमें पोकरण में 13 फरवरी की रात्रि में पॉप सिंगर अफसाना खान और पंजाबी गायक कलाकार पर्विश वर्मा को तो कुछ दिन पहले तय कर लिया गया था अब 15 फरवरी को शाम के समय गड़ीसर सरोवर पर होने वाले कार्यक्रमों में बॉलीवुड के विख्यात गायक कलाकार मोहित चौहान तथा अंतिम दिन ़16 तारीख को सम के धोरों पर आयोजित होने समापन कार्यक्रम में सूफी गानों के लिए खास तौर पर पहचान रखने वाले फिल्मी गायक कलाकार जावेद अली का आगमन निश्चित हो गया है। मोहित चौहान और जावेद अली दोनों कलाकारों ने पिछले कुछ सालों के दौरान फिल्मों में कई यादगार गीत गाए हैं। ऐसे में उनके प्रशंसकों की लम्बी फेहरिस्त जैसलमेर में होनी तय है। लिहाजा दोनों स्थानों पर हजारों की भीड़ उमडऩे की उम्मीद जताई जा रही है।
नहीं आ सके जुबिन नौटियाल
इससे पहले प्रशासन व पर्यटन विभाग की तरफ से प्रसिद्ध गायक कलाकार जुबिन नौटियाल को मरु महोत्सव में लाने के लिए पुरजोर प्रयास किए गए थे। बताया जाता है कि शुरुआती दौर में उनकी तरफ से सकारात्मक रुख ही था। बताया जाता है कि उनके पिता रामशरण नौटियाल के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से उम्मीदवार हैं। ऐसे में संभवत: चुनाव प्रचार में व्यस्तता या किसी अन्य वजह से उनका जैसलमेर आगमन संभव नहीं हो सका। उनकी जगह पर आयोजकों ने मोहित चौहान को बुलाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि पिछले साल मरु महोत्सव में कैलाश खेर और सूर्यवीरसिंह जैसे बड़े कलाकारों को देखने-सुनने हजारों की तादाद में दर्शक जुटे थे।
Published on:
10 Feb 2022 06:03 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
