
जैसलमेर पुलिस की फाइल फोटो और आरोपी देवर-भाभी (फोटो: सोशल मीडिया)
Wife Killed Husband With Axe: जैसलमेर से अवैध संबंधों के चलते हत्या की खबर सामने आई है। जहां देवर के साथ अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने अपने ही पति की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर ले रखा था जहां उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बाड़मेर जिले के बाखासर निवासी हरदानराम (मृतक) ने अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद यशोदा से विवाह किया था, जो उम्र में उससे करीब 23 साल छोटी थी। शादी के बाद दोनों के 3 बच्चे भी हुए लेकिन कुछ ही सालों में यशोदा का अपने देवर कालूराम पर दिल आ गया और दोनों ने गांव छोड़ दिया और जैसलमेर के चांपला गांव में एक खेत पर साथ लिव-रह रहे थे।
हरदानराम को अपनी पत्नी और भाई के रिश्ते की जानकारी मिल गई थी। उसने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन यशोदा नहीं मानी। इसी बीच हरदानराम ने अपने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। 1 जून की शाम हरदानराम बाड़मेर से जैसलमेर पहुंचा लेकिन उसी रात उसकी लाश खेत में मिली। जांच में सामने आया कि सिर पर धारधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई।
2 जून को मृतक के छोटे भाई भंवराराम ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि उसके भाई हरदानराम की हत्या उसकी पत्नी यशोदा और चचेरे भाई कालूराम ने मिलकर की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
सदर थाना पुलिस टीम ने यशोदा और कालूराम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जांच में दोनों ने जुर्म कबूल किया। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
Updated on:
06 Jun 2025 02:49 pm
Published on:
06 Jun 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
