
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के की जररूत: सीइओ
जैसलमेर. महानरेगा के अन्तर्गत जिला स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण के सम्बन्ध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. टीण् शुभमंगला की अध्यक्षता में पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में ब्लॉक एवं ग्राम संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉण् शुभमंगला ने विकास अधिकारियों, सहायक अभियंताओं एवं अंकेक्षण दल को महानरेगा के सामाजिक अंकेक्षण के कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अंकेक्षण दलों को आवश्यक सहायोग प्रदान करने को कहा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में 3 मार्च से 6 मार्च तक की अवधि में भागू का गांव, आसुतार, बलीदाद की बस्ती, बडली नाथूसर, आंकल का तला ग्राम पचंायतों में महानरेगा का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा, वहीं 7 मार्च को ग्राम सभाएं एवं 4 मार्च से 7 मार्च तक की अवधि में बागथल, बलाड, भाखरानी, चेलक, बोहा, देवा में सामाजिक अंकेक्षण व 8 मार्च को ग्राम सभाएं तथा 5 मार्च से 8 मार्च तक की अवधि में अजासरए आसकंन्द्रा ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण तथा 9 मार्च को ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रावताराम ने मस्टरोल, भुगतान सूचियां, सामग्री के बिल वाउचर्सए उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्रों की जांच आदि के बारें में जानकारी प्रदान की। अधिशाषी अभियंता जिला परिषद फरसाराम गौड ने सामाजिक अंकेक्षण के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्रदान की एवं कार्यवार फाइल का अंकेक्षण किया जाएगा, इसकी भी जानकारी दी। अधिशासी अभियंता ईजीएस मनीष मीना ने माप पुस्तिका के अनुसार सामग्री की सूचनाएं, आइटमों की सूचना तथा मस्टरोल गौश्वारा व संधारण प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया। सहायक लेखा अधिकारी मिश्रीराम सुथार ने प्रशिक्षण में लेखा सम्बन्धी जानकारी प्रदान करते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित लेखा अभिलेखों की प्रविष्टियों की जांच करने के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षण में विकास अधिकारी सम रामनिवास बाबल, सहायक अभियंता सांकड़ा भीम सैन सुथार, सहायक अभियंता सम भरत बामणिया भी उपस्थित थे।
Published on:
27 Feb 2022 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
