जैसलमेरPublished: Nov 15, 2023 08:29:39 pm
Deepak Vyas
- एक ही परिवार के सभी मतदाता
हजारों किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में महज 35 मतदाताओं के लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया है। इससे भी ज्यादा दिलचस्प तथ्य यह है कि वहां सभी मतदाता एक ही खानदान के हैं। यह मतदान केंद्र जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर पारुराम भील की ढाणी में स्थापित किया गया है। वर्ष 2018 से पहले इस ढाणी के मतदाता नहरी क्षेत्र की 196 आरडी पर बने मतदान केंद्र पर मतदान करने जाते थे। इस बार ढाणी में स्थित राजकीय स्कूल में ही केंद्र संख्या 195 बना दिया गया है। जिसमें सबसे बुजुर्ग 80 वर्षीय वीरूराम मतदान करेंगे तो 18 वर्षीय पोता भरताराम पहला वोट देगा। केंद्र पर एक इवीएम मशीन लगाई जाएगी ताकि सभी 35 मतदाता लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें। बताया जाता है कि इस परिवार के सदस्य खेती और पशुपालन का काम करते हैं। वैसे आमतौर पर कहीं भी मतदान केंद्र लगभग 1500 मतदाताओं के लिए स्थापित होता है लेकिन जिले के विशाल क्षेत्रफल और बिखरी हुई आबादी की रिहाइश के मद्देनजर राजस्व महकमे की सिफारिश पर प्रशासन कम मतदाताओं के लिए भी केंद्र स्थापित करता है।