
वैकेशन टूरिज्म, बॉर्डर टूरिज्म, वेडिंग टूरिज्म के बाद अब प्री-वेडिंग...
कलात्मक सुंदरता, उत्कृष्ट नक्काशी कार्य, शानदार लोकेशन और प्राकृतिक माहौल...। स्वर्णनगरी में इस तरह की आदर्श परिस्थितियां प्री-वेडिंग के लिए काफी पसंद की जा रही है। कुछ वर्ष पहले केवल शौक के तौर पर प्री-वेडिंग का शुरू हुआ प्रचलन अब पर्यटन के नए रूप के तौर पर विकसित हो चुका है। पहले वैकेशन टूरिज्म, फिर बॉर्डर टूरिज्म और कुछ समय पूर्व वेडिंग टूरिज्म के शुरू हुए दौर के बाद अब जैसलमेर में प्री-वेडिंग शूट के तौर पर पर्यटन का रूप सामने आया है। पर्यटन के जानकारों के मुताबिक हर वर्ष जैसलमेर में करीब 1 हजार प्री-वेडिंग शूट हो रहे हैं और 15 करोड़ तक की अतिरिक्त आय पर्यटन के इस नए रूप से हो रही है। जानकारों के अनुसार दर्जनों फिल्मों, टीवी धारावाहिक और विज्ञापन की शूटिंग जैसलमेर में होने और पर्यटन नगरी होने के कारण यहां की लोकेशन हर किसी को लुभाती है।
फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का लुत्फ-प्री-वेडिंग के लिए स्वर्णनगरी को काफी पसंद किया जाता है।
-युगल यहां अलग-अलग लोकेशन पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाने में उत्साहित दिखते हैं।-जैसलमेर शहर व आसपास के अन्य दर्शनीय स्थानों पर युवा जोड़े यहां प्री-वेडिंग फोटो और वीडियो शूट करवाने पहुंचने लगे हैं।
-विवाह से पहले यादगार के रूप में जैसलमेर के हसीन लोकेशंस पर पूरे फिल्मी अंदाज में फोटो शूट करवा रहे हैं।-प्री-वेडिंग शूट पूर्ण होने के बाद मित्रों-परिचितों को फोटो व वीडियो शादी के निमंत्रण के तौर पर भिजवाते हैं।
-विभिन्न लोकेशनों पर प्री-वेडिंग शूट का प्रचलन बढ़ रहा है।
फैक्ट फाइल -- 1 दर्जन से अधिक लोकेशन लुभाते हैं शूट करने को
- 1000 से अधिक प्री-वेडिंग शूट हर वर्ष हो रहे जैसलमेर में- 50 हजार से लेकर लाखों रूपए की लागत आ रही प्री-वेडिंग शूट में
-15 करोड़ आ रहे है जैसाण की झोली में प्री-वेडिंग शूट के दौरान
पर्यटन को फायदा, रोजगार के भी अवसरफोटोग्राफर भी अधिकांश मामलों में स्थानीय होते हैं, वहीं कई जोड़ों का शूटिंग कार्य बाहर से आए हुए फोटोग्राफर करते हैं। प्री-वेडिंग शूट के माध्यम से स्वर्णनगरी की खूबसूरती अनेक लोगों तक पहुंचती है, जिससे पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। जो युवा जोड़े यहां आते हैं, वे कम से कम दो-तीन दिन रुक कर सभी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हैं। होटल में रुकने से लेकर अन्य सभी सेवाएं यहीं से प्राप्त करते हैं।
पर्यटन को मिल रहा सम्बल
वर्ष भर युवा जोड़े शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट का हिस्सा बनने के लिए जैसलमेर आते हैं। सबसे बड़ा फायदा पर्यटन को मिलता है, वहीं यहां रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। यहां की बेहतर लोकेशन का प्रचार-प्रसार सब जगह हो रहा है।-पुष्पेंद्र व्यास, रिसोर्ट संचालक, जैसलमेर
... इसलिए लुभाता है जैसाण
प्री-वेडिंग शूट के दौरान स्थानीय गाइड, होटल संचालक, टे्रवल एजेंट्स आदि जुड़े रहते हंै। हकीकत यह है कि जैसलमेर की मौलिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों की कई लोकेशन होने से भी यहां प्री-वेडिंग शूट का प्रचलन बढ़ रहा है।-विनय कुमार, पर्यटन व्यवसायी, जैसलमेर
Published on:
11 Jan 2024 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
