
महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्ग के लोगों को तुरंत न्याय दिलाने पर रहेगा जोर: SP सुधीर चौधरी
सीमांत जैसलमेर जिले के नए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। नए पुलिस अधीक्षक ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल में 65 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। जिसके अंतर्गत जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत विकास सांगवान की जगह सुधीर चौधरी को नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। सांगवान को हनुमानगढ़ जिले का एसपी बनाया गया है। सांगवान गत रविवार को जैसलमेर से रवाना हो गए और सोमवार को हनुमानगढ़ में नए पद का पदभार संभाल लिया। इधर पुलिस मुख्यालय में साइबर क्राइम शाखा में पुलिस अधीक्षक पद से जैसलमेर स्थानांतरित किए गए सुधीर चौधरी ने सोमवार को पदभार संभाला। गौरतलब है कि सुधीर चौधरी 2015 बैच के आइपीएस हैं। प्रदेश के सीकर जिला निवासी चौधरी ने बीटेक किया है। वे इससे पहले राजसमंद, सवाई माधोपुर व एसीबी कोटा के साथ प्रशिक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक, आयुक्तालय जोधपुर, गंगरार चित्तौडगढ़़ और भरतपुर में भी सेवाएं दे चुके हैं।
गिनाई प्राथमिकताएं
पदभार संभालने के अवसर पर नए पुलिस कप्तान ने बताया कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर के साथ सरकार व पुलिस मुख्यालय की ओर से तय की गई प्राथमिकताओं के आधार पर काम किया जाएगा। महिलाओं, बच्चों एवं कमजोर वर्गो के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम कसी जाएगी व उन्हें तुरन्त न्याय दिलाने की प्राथमिकता रहेगी। आमजन में विश्वास, अपराधियों मेें भय संबंधी पुलिस के ध्येय को सार्थक किया जाएगा। चौधरी ने कहा कि जैसलमेर पर्यटननगरी है। यहां हर साल लाखों की संख्या मे देशी-विदेशी सैलानी घूमने आते हैं। उन्हें सम्पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी व जैसलमेर की प्राचीन परम्परा अतिथि देवो भव को बना कर रखा जाएगा। सैलानियों को परेशान करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा जिले में होने वालो अपराधों पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसने के लिए जो आवश्यक होगा, वे कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ आमजन को सुगम यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था देने के लिए पुलिस इन्तजाम सुनिश्चित किए जाएंगे। फरार अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों की रोकथाम सुनिश्चित की जावेगी। जिले के समस्त थानों पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करना तथा उन्हें न्याय दिलाना पुलिस का प्रथम दायित्व होगा।
Published on:
19 Feb 2024 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
