12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनएफएसए लाभार्थियों को रसोई गैस सब्सिडी के लिए करवानी होगी एलपीजी सीडिंग

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजनांतर्गत जरुरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजनांतर्गत जरुरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा बीपीएल श्रेणी के परिवारों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। बजट घोषणा 2024-25 से इसका दायरा बढ़ाते हुए एनएफएसए के लाभार्थियों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रर्वतन अघिकारी सवाईराम सुथार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर 450 रुपए में प्राप्त करने के लिए एनएफएसए राशन कार्ड के सभी सदस्यों के आधार एवं परिवार में उपलब्ध समस्त एलपीजी आइडी की सीडिंग करवाया जाना अनिवार्य है।

पोस मशीन से होगी सीडींग

उन्होंने बताया कि सीडिंग के लिए संबंधित उपभोक्ता को 5 से 30 नवंबर 2024 तक नजदीकी उचित मूल्य दुकान पर जाकर पोस मशीन के माध्यम से प्रत्येक एनएफएस परिवार के समस्त सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंगए ई-केवाइसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग की करवाई जानी है। यह 17 अंकों की आईडी संबंधित गैस एजेंसी की ओर से जारी बिल में प्रदर्शित है। राशनकार्ड में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की ई केवाईसी भी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से अनिवार्य रुप से इस अवधि में करवाई जानी है।

दुकानदार सीडिंग के उपरांत ही करें राशन वितरण

उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार एनएफएसए परिवार के सभी सदस्यों की आधार, एलपीजी आइडी एवं ईकेवाईसी की सीडिंग उपरांत गेहूं का वितरण निर्धारित प्रावधानुसार लाभार्थियों को किया जाए। अभियान के लिए रसद विभाग की ओर से सभी एनएफएसए परिवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस एवं वॉइस मैसेज भिजवाए जा रहे है।