20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्मल पुरोहित अध्यक्ष एवं जोगराज सिंह संयोजक मनोनीत

-जिला जूडो संघ जैसलमेर का हुआ गठन

less than 1 minute read
Google source verification
निर्मल पुरोहित अध्यक्ष एवं जोगराज सिंह संयोजक मनोनीत

निर्मल पुरोहित अध्यक्ष एवं जोगराज सिंह संयोजक मनोनीत


जैसलमेर. राजस्थान जूडो संघ ने जैसलमेर जिले में जूडो खेल की गतिविधि को संचालित करने के लिए जिला जूडो संघ जैसलमेर का गठन किया है, जिसमें निर्मल पुरोहित को अध्यक्ष जोगराज सिंह संयोजक एवं ललित माली को सदस्य मनोनीत किया है।
राजस्थान संघ द्वारा मनोनीत यह समिति जिले में जूडो संघ की खेल गतिविधि संचालित करेगी। जिला जूडो संघ जैसलमेर के अध्यक्ष निर्मल पुरोहित ने बताया कि आज इंदिरा इनडोर स्टेडियम जैसलमेर में जैसलमेर जिले की सब जूनियर एवं कैडेट जूडो टीम का चयन किया गया। चयनित टीम राजस्थान जूडो संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर एवं कैडेट राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हनुमानगढ़ में 27 से 29 अक्टूबर तक जैसलमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
जिले की टीम में यह खिलाड़ी हुए चयनित
रामगढ़ से कमल सिंह 50 किग्रा, रायमला से डूंगरसिंह 55 किग्रा, पोकरण से उदय दाधीच 60 किग्रा, रामगढ़ से रविंद्र सिंह 66 किग्रा, छायण से समुंदर सिंह 73 किग्रा, पोकरण से प्रकाश 81 किग्रा एवं सब जूनियर में छायण से ज्योतिष शर्मा 44 किग्रा मैं चयनित हुए एवं टीम प्रशिक्षक ललित माली के निर्देशन में हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुई।
मनोनीत कमेटी का अभिनंदन
जिला जूडो संघ जैसलमेर के अध्यक्ष निर्मल पुरोहित, संयोजक जोगराज सिंह एवं सदस्य ललित माली का स्थानीय खेल संघों, समाजसेवी एवं खेल प्रेमियों द्वारा बहू मान किया गया, जिसमें जिलापरिषद सदस्य अंजना मेघवाल, समाजसेवी अरुण पुरोहित, सरपंच खुईयाला मनोज सोलंकी, शारीरिक शिक्षक देवीसिंह महेचा, जुगल किशोर भार्गव, सत्यनारायण भार्गव एवं उपाध्यक्ष जिला हैंडबॉल संग के कोजाराम उपस्थित रहे।