
मतगणना स्थल पर प्रवेश पास के बिना अंदर जाने की अनुमति नहीं
जैसलमेर जिले में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए रविवार को प्रात: 8 बजे एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में ़होने वाली मतगणना के अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर व पोकरण की ओर से जारी प्रवेश पास के बिना किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि मतगणना स्थल पर किसी भी कर्मचारी- अधिकारी के साथ ही मतगणना से जुड़े व्यक्तियों को प्रवेष पास के बिना अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जावेगी। उन्होंने बताया कि नियुक्त अधिकारियों व कार्मिकों के साथ ही अभ्यर्थियों व उनके गणक अभिकर्ताओं को प्रवेश पास संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किए जाएंगे। उन्होंने मतगणना कार्य से जुड़े सभी अधिकारी एवं कार्मिकों को निर्धारित समय पर मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को अधिकृत पास के बिना मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
मतगणना के समय नहीं रख सकेंगे मोबाइल फोन
विधानसभा क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण के लिए रविवार को एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होने वाली मतगणना के समय मतगणना स्थल में कोई भी व्यक्ति, चुनाव एजेंट व अभ्यर्थियों के साथ ही मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी भी अपने साथ मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए अधिग्रहित किए गए निर्धारित परिधि में पेरामिल्ट्री फोर्स की ओर से प्रवेश के समय प्रत्येेक व्यक्ति की जांच की जाएगी तथा किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा।
Published on:
02 Dec 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
