1600 मीटर तक की निगरानी क्षमता
इंटरसेप्टर बाइक में लगी लेजर गन 5 मीटर से लेकर 1600 मीटर तक की दूरी से वाहनों की गति रिकॉर्ड कर सकती है। ऑप्टिकल जूम से स्पष्ट फोटो और वीडियो लिए जा सकते हैं। इन बाइकों को तंग गलियों में भी ले जाना संभव है, जिससे निगरानी का दायरा और बढ़ जाएगा।
आइटीएमएस से निगरानी
जिला स्तर पर ई-चालान व्यवस्था के तहत साइबर थाना के उप निरीक्षक खम्माराम और कंप्यूटर ऑपरेटर कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह व मनोहरसिंह को यह कार्य सौंपा गया है। वे आईटीएमएस के माध्यम से पूरे जिले की निगरानी कर रहे हैं।
सडक़ हादसे रोकना प्राथमिक उद्देश्य
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि इंटरसेप्टर बाइक के जरिए शहरी क्षेत्र में तेज गति से चलने वाले वाहनों पर सख्ती की जाएगी। इसका उद्देश्य सडक़ हादसों में कमी लाना है।