18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हे भगवान, पोकरण में अब न टूटे सुरक्षा चक्र

-पोकरण में राहत की सुबह, लेकिन भय अभी भी वही -सजगता, सुरक्षा व सतर्कता से पटरी पर लौट रही जिंदगी

2 min read
Google source verification
हे भगवान, पोकरण में अब न टूटे सुरक्षा चक्र

हे भगवान, पोकरण में अब न टूटे सुरक्षा चक्र

पोकरण. परमाणुनगरी में तीसरे दिन भी कोई पॉजिटिव नहीं आने से प्रशासनिक तंत्र, स्वास्थ्य महकमे व स्थानीय बाशिंदों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार सतर्कता बरतते हुए कड़ी नजर रखी जा रही है और सर्वे, स्क्रीनिंग व नमूने लेने का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि पोकरण में गत 5 अप्रेल को पहला पॉजिटिव मिला था। इसके बाद गत रविवार रात तक पॉजिटिव की तादाद 35 तक पहुंच चुकी थी। सोमवार से गुरुवार तक कोई पॉजिटिव नहीं आया है। चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कस्बे में सर्वे, स्क्रीनिंग कर रेण्डम प्रणाली से नमूने लिए जा रहे है। चिकित्सा विभाग की टीम के डॉ. देवेन्द्र सौंधी व डॉ.अरुण कुमार शर्मा के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों की ओर से पुलिस के सहयोग से गुरुवार को कस्बे के वार्ड संख्या आठ में सर्वे किया गया। चिकित्सा टीम ने घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद रेण्डम प्रणाली से स्क्रीनिंग कर नमूने लिए और जांच के लिए जोधपुर भिजवाए गए है।
जहां तक नजर, वहां तक सन्नाटा
पोकरण में कफ्र्यू के कारण सभी दुकानें बंद पड़ी है। लोग भी घरों में रुककर विश्राम कर रहे है। बिना अनुमति लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। पुलिस की ओर से प्रत्येक गली, मोहल्ले, मुख्य मार्ग व चौराहे पर नाकाबंदी की गई है। इस दौरान यहां से गुजरने वाले लोगों को जांच व अनुमति के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। बिना अनुमति घर से निकलने पर पुलिस समझाइश कर रही है तथा नहीं मानने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। दुकानें बंद होने व लोगों के बाहर नहीं आने के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है।
थानाधिकारी ने लिया जायजा
पोकरण में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद यहां क र्यू लगाया गया है तथा हर जगह पुलिस, आरएसी, होमगार्ड व बॉर्डर होमगार्ड का जाब्ता तैनात किया गया है। इन दिनों दोपहर के समय भीषण गर्मी व लू का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में जवानों का बेहाल हो रहा है तथा भीषण गर्मी के दौरान भी वे मुस्तैदी के साथ तैनात है। पोकरण के थानाधिकारी सुरेन्द्रकुमार प्रजापति ने गुरुवार को कस्बे के सभी नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों से मुलाकात कर उनकी हौैसला अफजाई की और मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी से बचाव को लेकर 50 वर्ष से अधिक उम्र व बीमार जवानों को छाते भी वितरित किए है। जिससे उन्हें कुछ राहत मिल रही है। उन्होंने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान सभी जवानों को ओआरएस का घोल पिलाया।