21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रो रहा था बच्चा, अस्पताल ले गए माता-पिता तो एक्स-रे में दिखा कुछ ऐसा कि घबरा गया हर कोई…

एक बालक ने खेलते हुए 2 इंच के नुकीले लोहे के स्क्रू को निगल लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। माता-पिता उसे जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों की सूझबूझ से बिना ऑपरेशन के स्क्रू को उसके शरीर से बाहर निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
रो रहा था बच्चा, अस्पताल ले गए माता-पिता तो एक्स-रे में दिखा कुछ ऐसा कि घबरा गया हर कोई...

रो रहा था बच्चा, अस्पताल ले गए माता-पिता तो एक्स-रे में दिखा कुछ ऐसा कि घबरा गया हर कोई...

सवा वर्ष के एक बालक ने खेलते हुए 2 इंच के नुकीले लोहे के स्क्रू को निगल लिया। कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। माता-पिता उसे जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों की सूझबूझ से बिना ऑपरेशन के स्कू्र को उसके शरीर से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार जिले के रासला निवासी अमृत लाल देवपाल के सवा वर्ष के बच्चे हर्ष ने शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे खेलते हुए लोहे का बड़ा और नुकीला स्कू्र मुंह में निगल लिया। तबीयत बिगडऩे पर वह रोने लगा। हर्ष के पिता अमृतलाल और उसकी माता उसे राजकीय जवाहिर अस्पताल लेकर आए, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ भवानी परिहार ने बच्चे की जांच की। एक्सरे में पेट में नुकीला स्कू्र होने की जानकारी सामने आई। इस पर चिकित्सक भवानी शंकर परिहार ने सर्जन डॉ. सत्ताराम से परामर्श लिया और दोनों चिकित्सकों ने पीडि़त बच्चे का ऑपरेशन न कर उसको 24 घंटे अपने ऑब्र्जवेशन में रखने का निर्णय लिया। इस दौरान डॉक्टर्स ने बच्चे को दवाई व खाने में केले और हलुआ खिलाने की सलाह दी। शनिवार सुबह 10 बजे नुकीला स्कू्र मल के रास्ते के साथ बच्चे के शरीर से बाहर निकल गया। चिकित्सकों के अनुसार बच्चा स्वस्थ हैं तथा उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।